IND vs AUS: रोहित बाहर.. राहुल ओपनिंग करेंगे, गिल का क्या स्टेटस? पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लेकर आए 5 लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow12518705

IND vs AUS: रोहित बाहर.. राहुल ओपनिंग करेंगे, गिल का क्या स्टेटस? पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लेकर आए 5 लेटेस्ट अपडेट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लेकर 5 लेटेस्ट अपडेट आए हैं. रोहित शर्मा इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे, उनकी जगह केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. वहीं, जसप्रीत बुमराह के हाथों में पहले टेस्ट की कमान होगी.

IND vs AUS: रोहित बाहर.. राहुल ओपनिंग करेंगे, गिल का क्या स्टेटस? पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लेकर आए 5 लेटेस्ट अपडेट

Indian Team 5 Latest Updates: भारतीय टीम 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी. ऑस्ट्रलिया के खिलाफ इस सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले फैंस के मन में भारतीय टीम को लेकर कई बड़े सवाल हैं. क्या रोहित शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा होंगे? केएल राहुल फिट हो चुके हैं, लेकिन वह खेलेंगे या नहीं? शुभमन गिल की इंजरी का क्या स्टेटस है? टीम इंडिया से जुड़े ऐसे 5 लेटेस्ट अपडेट हम लेकर आए हैं, जो पर्थ टेस्ट से पहले फैंस जानने के इच्छुक होंगे.

रोहित बाहर.. राहुल करेंगे ओपनिंग

केएल राहुल ने रविवार को नेट पर बल्लेबाजी की, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चल रही चिंतायें दूर हो गईं. इससे यह संकेत मिलता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने नवजात शिशु के साथ समय बिताने के बाद एडिलेड में ही टीम से जुड़ेंगे. हेड कोच गौतम गंभीर ने भी मुंबई से रवाना होने से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित के शुरुआती टेस्ट से बाहर होने की स्थिति में राहुल को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कराने का संकेत दिया था. 

बुमराह के हाथों में कमान

रोहित की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करेंगे. वाका मैदान पर 'इंट्रा-स्क्वाड' (भारतीय खिलाड़ियों को दो टीम में विभाजित कर अभ्यास करना) अभ्यास मैच में राहुल शुक्रवार को बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद कोहनी पर लगने के बाद चिकित्सा के लिए मैदान से बाहर चले गए थे.

राहुल ने जमकर की बैटिंग 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में होगा. पूरी संभावना है कि टीम मैनेजमेंट राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी से पारी का आगाज करायेगा. रविवार को 32 साल के राहुल ने बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी की और तीन घंटे के नेट सेशन के दौरान सभी तरह की 'ड्रिल्स' में हिस्सा लिया और काफी समय तक बल्लेबाजी भी की.  

ऑस्ट्रलिया में रुकेगा ये बल्लेबाज

भारतीय टीम ने वाका मैदान पर ट्रेनिंग खत्म कर ली है. खिलाड़ी मंगलवार से ऑप्टस स्टेडियम में मैच 'ड्रिल्स' करने के लिये जायेंगे. सोमवार को आराम का दिन है. इस बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्क्ल को बल्लेबाजी ;बैक-अप' के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रखने का फैसला किया है. देवदत्त हाल में भारत ए की टीम का हिस्सा थे, जिसने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबले खेले थे. इस बांए हाथ के बल्लेबाज को हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम में चुना गया है. उन्होंने 'ए' दौरे पर 36, 88, 26 और एक रन की पारी खेली.

गिल पर क्या अपडेट?

शुभमन गिल को लेकर कोई अच्छी खबर नहीं आई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण गिल पर्थ में शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बता दें कि गिल शनिवार को पर्थ में मैच सिमुलेशन सत्र के दौरान फील्डिंग कर रहे थे, तभी उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'उनके अंगूठे की हालत ठीक नहीं है. हमने स्कैन करवाया और उसमें फ्रैक्चर पाया गया. उन्हें ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा. वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. चूंकि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच काफी अंतर है, इसलिए हमें उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे.'

Trending news