Swiggy ने दिल्ली-NCR में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत, अब Drone से होगी ग्रोसरी की डिलीवरी
दुनियाभर में मशहूर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने अपनी डिलीवरी सर्विस (delivery service) ने बदलाव किया है. स्विगी कंपनी ने फैसला किया है कि वो अब इपनी डिलीवरी सर्विस ड्रोन से करेंगे.
नई दिल्लीः दुनियाभर में मशहूर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने अपनी डिलीवरी सर्विस (delivery service) ने बदलाव किया है. स्विगी कंपनी ने फैसला किया है कि वो अब इपनी डिलीवरी सर्विस ड्रोन से करेंगे. अपनी नई योजना की जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही अपनी इंस्टैंट ग्रोसरी डिलीवरी सर्विस ‘इंस्टामार्ट’ (Instamart) के लिए ड्रोन का इस्तेमाल शुरू करेगी.
उन्होंने कहा कि स्विगी इनके जरिए अपने डिलीवरी सिस्टम के बीच के हिस्से को मजबूत करेगी. फिलहाल, ड्रोन से सिर्फ डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर तक सामान पहुंचाया जाएगा. इस सर्विस के तहत स्विगी कंपनी अपने डार्क स्टोर तक सामान पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगी. बता दें कि डार्क स्टोर डिलवीरी को सपोर्ट करने के लिए स्टोर या डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर बनाए जाते हैं.
आसान शब्दों में कहे, तो डार्क स्टोर एक छोटा फुलफिलमेंट सें टर है, जिसका इस्तेमाल अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी की सुविधा के लिए किया जाता है. इसी के साथ स्विगी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में स्पष्ट कर दिया है कि इन डार्क स्टोर से कस्टमर तक सामान पहुंचाने का काम वैसे ही होगा, जैसे अभी हो रहा है. इसका मतलब, यह डिलीवरी पार्टनर के जरिए आप तक पहुंचेगा.
जानकारी के मुताबिक, यह पायलट प्रोजेक्ट सिर्फ बेंगलुरु और दिल्ली-NCR में शुरू होने जा रही है. स्विगी ने कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट यह देखने के लिए शुरू किया जा रहा है कि डिलीवरी प्रक्रिया के बीच के हिस्से में जो सीधे कस्टमर से नहीं जुड़ा है, वहां ड्रोन कितना कारगर साबित होगा. साथ ही इसे कितना आगे बढ़ाया जा सकता है. स्विगी ने आगे कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए गरुड़ एयरोस्पेस, स्काईएयर मोबिलिटी और मारुत ड्रोनटेक का सलेक्शन किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि पहले चरण में गरुड़ बेंगलुरु में जबकि स्काईएयर दिल्ली-NCR में जल्द पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेंगी. वहीं, दूसरे चरण में AARA, टेक इगल कंर्सोशिया और मारुत पहले फेज से मिली जानकारी से आधार पर अपना काम आगे बढ़ाएगी. स्विगी ने कहा है कि उसे ड्रोन डिलीवरी सर्विस के लिए 345 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
WATCH LIVE TV