Shivam Dube: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने बताया, वह इस वजह से खेल पाते हैं बड़े-बड़े शाट्स
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2062181

Shivam Dube: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने बताया, वह इस वजह से खेल पाते हैं बड़े-बड़े शाट्स

30 साल के शिवम दुबे स्पिनरों के सामने खुलकर खेलते हैं और बड़े-बड़े शाट्स भी आसानी से लगाते है.  यहीं कारण हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने अफगानिस्तान के अच्छे स्पिनरों के सामने आक्रमक बल्लेबाजी की. उनकी टीम के स्पिनरों की एक न चलने दी.

 

Shivam Dube: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने बताया, वह इस वजह से खेल पाते हैं बड़े-बड़े शाट्स

Shivam Dube: भारतीय टीम इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है.  इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे इन  दिनों काफी सुर्खिया बटौर रहे हैं. शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में पहले दो मुकाबले में काफी शानदार बल्लेबाजी की और शुरुआती दोनों मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली.  उन्होंने इन दोनों मैचों के दैरान बड़े-बड़े छक्कें भी लगाए. वहीं बड़े- बड़े छक्के लगाने वाले  शिवम ने कहा कि स्पिनरों के खिलाफ कई तरह के शॉट खेलना उनके लिए ईश्वर का उपहार है. वहीं तेज उछाल लेती गेंदों का सामना अच्छी तरह से सामना करने में उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी.

30 साल के शिवम दुबे स्पिनरों के सामने खुलकर खेलते हैं और बड़े-बड़े शाट्स भी आसानी से लगाते है.  यहीं कारण हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने अफगानिस्तान के अच्छे स्पिनरों के सामने आक्रमक बल्लेबाजी की. उनकी टीम के स्पिनरों की एक न चलने दी.

शिवन दुबे ने जियों सिनेमा से बात करते हुए कहा, मुझे खुशी है कि मेरे खेल में लगातार सुधार हो रहा है.  मैं जितने तरह के शाट्स खेल लेता हूं मेरे लिए ये ईश्वर का उपहार है. मेरे भी इस पर काफी काम किया है. मैंने अपने खेल के क्षेत्र में काफी सुधार किया है. इसी के चलते मैं काफी अच्छे रन भी बना रहा हूं.

शिवम ने इसी पर आगे बात करते हुए कहा कि, अतीत में मै काफी भविष्य के बारे में सोचता था, लेकिन अब मुझे अहसास हुआ कि मुझे वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. मुझे इस पर ध्यान देना चाहिए कि मैं अपने खेल पर कैसे और निखार लाऊं. यह मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.  दुबे को तेज गति वाली शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ काफी परेशानी होती है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह काफी तेजी से इसपर काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा मैंने इस पर काफी काम किया है. तब में घरेलू क्रिकेट में खेलता था तो मैं सभी गेंदबाजों पर दबदबा बनाए रखता था, लेकिन आईपीएल और भारतीय टीम के लिए खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है. क्योंकि गेंदबाज 140 किमी प्रति घंटा से भा अधिक रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.

Trending news