Traffic Advisory: कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा और गाजियाबाद में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस के आला अधिकारी  समय-समय तैयारियों का निरीक्षण करने लगातार कांवड़ मार्ग और अन्य जगहों पर पहुंच रहे हैं. कांवड़ यात्रा को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद दोनों जगह पर य डायवर्जन लागू कर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारी मात्रा में मौजूद पुलिस फोर्स
नोएडा में जॉइंट सीपी ने बम स्क्वायड, डॉग स्क्वाड और अन्य फोर्स के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग की चेकिंग की. साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगा दी गई है. गाजियाबाद में पुलिस द्वारा भारी और हल्के वाहनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.  किसी-किसी मार्ग पर 27 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक प्राइवेट वाहनों और साथ ही वहां चलने वाले ऑटो रिक्शा की आवाजाही को पूरी तरह से बंद किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Traffic Advisory: कांवड यात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी; ऑफिस आने-जाने वाले दें खास ध्यान


मार्गों पर बंद रहेगी आवाजाही 
गाजियाबाद यातायात विभाग द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक 27 जुलाई को रात 12 बजे और 5 अगस्त को 8 बजे तक हल्के मोटर वाहनों (निजी चार पहिया, हल्के मालवाहक वाहन और ऑटो) को डायवर्ट किया जाएगा. गंगानहर पटरी कांवड़ मार्ग एवं पाइप लाइन मार्ग पर सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.


इन मार्गों पर सिंगल लेन ट्रैफिक
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 (पूर्व में एनएच-58) पर  मेरठ, तिराहा,  राजनगर एक्सटेंशन, हापुड़ चुंगी से मेरठ की ओर वाहनों की आवाजाही को सिंगल लेन चलने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 29 जुलाई रात 12 बजे से पूरी तरह बंद कर दी जाएगी. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से पलवल, कुंडली से आने वाले वाहनों को 29 जुलाई रात 12 बजे से दुहाई चौराहे से गाजियाबाद सिटी, मुरादनगर, मोदीनगर साइड की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


इन मार्गों के लिए दी गई ये सलाह 


वहीं सभी वाहन डासना चौराहे और फिर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 का उपयोग करके अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे. मेरठ तिराहा से लेकर मोहननगर, सीमापुरी सीमा की तरफ जावे वाले वाहन एक विपरीत लेन में चलने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं इस मार्ग पर भी 29 जुलाई से आवाजाही बंद रहेगी. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक इन रास्तों पर चौधरी मोड़, न्यू बस स्टैंड, गौशाला फाटक, हापुड़ तिराहा कैला भट्टा की ओर से दूधेश्वर मंदिर की ओर तथा पटेल नगर फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही गीता चौक, डीपीएस कट, घूकना मोड़, सिहानी चुंगी, संजय नगर फ्लाईओवर से राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (पूर्व में एनएच-58) की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेंगे.