Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के कई रास्ते बंद, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक एडवाइजरी
किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद नोएडा के बॉर्डर पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ गई है. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान सोमवार को महामाया फ्लाईओवर के नीचे इकट्ठा होकर दिल्ली की ओर बढ़ेंगे.
Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद नोएडा के बॉर्डर पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ गई है. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान सोमवार को महामाया फ्लाईओवर के नीचे इकट्ठा होकर दिल्ली की ओर बढ़ेंगे. इस प्रदर्शन के चलते यातायात व्यवस्था पर असर पड़ने की संभावना है, जिससे वाहन चालकों को लंबी जाम में फंसने की आशंका है.
यातायात पुलिस की रूट डायवर्जन योजना
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन योजना तैयार की है. डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि जैसे-जैसे किसानों की भीड़ बढ़ेगी, उसी हिसाब से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा. यह योजना नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से किसानों के जुटने के समय को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.
जाम की संभावनाएं
किसान दोपहर तकरीबन 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के नीचे एकत्रित होंगे. ट्रैक्टर-ट्रॉली और गाड़ियों में सवार होकर किसान नोएडा पहुंचेंगे, जिससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और आसपास के क्षेत्रों में जाम लग सकता है. कालिंदी कुंज, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर जैसे मुख्य रास्ते भी प्रभावित होंगे.
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. दलित प्रेरणा स्थल के पास पुलिस किसानों को रोकने का प्रयास करेगी. दोपहर से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे लोगों को असुविधा हो सकती है. पुलिस अधिकारियों का सुझाव है कि लोग मेट्रो का इस्तेमाल करें.
मेट्रो का उपयोग करें
नोएडा पुलिस ने अपनी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि दिल्ली में प्रस्तावित किसानों के धरना प्रदर्शन के मद्देनजर नोएडा से सटे दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी. इस कारण नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले मार्गों पर यातायात दबाव बढ़ सकता है ऐसे में मेट्रो का अधिक से अधिक प्रयोग करना बेहतर रहेगा.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले लोगों को होगा फायदा, आगरा नहर सड़क को बनाया जाएगा 4 लेन
मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध
यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा. यह कदम जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है.
नई परिवहन व्यवस्था की जानकारी
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन अब सेक्टर 14-A फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 होकर संदीप पेपर मिल चौक और झुण्डपुरा चौक से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. यह नया मार्ग यातायात को सुगम बनाएगा.
डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली
डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन अब फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड का उपयोग करके अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे. यह सुविधा यात्रियों के लिए समय की बचत करेगी.
कालिंदी बॉर्डर का नया मार्ग
कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली में आने वाले वाहन अब महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. यह मार्ग भी यातायात को आसान बनाएगा.
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिंदी कुंज होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. इसके अलावा, हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज की ओर जाने का भी विकल्प है.
यमुना एक्सप्रेसवे का उपयोग
यमुना एक्सप्रेसवे का उपयोग कर दिल्ली जाने वाले यातायात को जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर जाना होगा.
पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से यात्रा
पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से उतरकर सिरसा, परी चौक होकर दिल्ली जाने वाले यातायात को दादरी और डासना होकर अपने गंतव्य तक पहुंचने का मार्ग अपनाना होगा.