Trending Quiz: आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz), जनरल नॉलेज (General Knowledge) और समसामयिक मुद्दों (Current Affairs) की काफी जरूरत होती है. चाहे वो दुनिया का कोई भी एज्गाम हो, हर जगह करेंट अफेयर्स की जरूरत पड़ती है. अगर हम सिर्फ भारत की ही बात करें तो यहां भी नौकरियों में क्विज की काफी जरूरत होती है. चाहे वो एसएससी (SSC) हो, बैंकिग (Banking), यूपीएससी (UPSC), रेलवे (Railway), सेना (Army) या कोई अन्य प्रत्योगी परीक्षा (Competetive (Competitive Exams). ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं क्विज के कुछ जरूरी सवाल, जो आपके लिए काफी जरूरी होने के साथ-साथ काफी मजेदार भी होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- वो कौन सी चीज है, जिसकी नजरें सबसे तेज होती हैं?
जवाब- पेरग्रिन बाज ऐसा ऐसा पक्षी है, जिसकी नजरें सबसे तेज होती हैं. यह एक सेकेंड में प्रति सेकेंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है.


सवाल- किस देश में 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है?
जवाब- इसका सही जवाब है नॉर्वे. जी हां, आपने सही सुना! नॉर्वे एक ऐसा देश है, जहां 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है.


ये भी पढ़ें: Quiz: क्या आपको पता है, मुकेश अंबानी का जन्म किस देश में हुआ था? जवाब चौंका देगा!


सवाल- वो कौन सा जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वो मर जाता है?
जवाब- वो जीव बिच्छू है. बिच्छू के ऊपर पेट्रोल डालने पर वो मर जाता है.


सवाल- वो कौन-सा देश है जिसे सबसे ज्यादा खुशहाल देश कहा जाता है.
जवाब- दुनिया का सबसे ज्यादा खुशहाल देश फिनलैंड है. जी हां, आपने सही सुना फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल धेश कहा जाता है.


सवाल- क्या आप जानते हैं कि मानव शरीर के अंदर कितना प्रतिशत खून पाया जाता है?
इसका सही जवाब है 7 प्रतिशत. जी हां, मानव शरीर के अंदर करीब 7 प्रतिशत खून पाया जाता है.


Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी  इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.