Interview Questions: वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती? जवाब देने में छूट जाएंगे पसीने
IAS Interview Questions: UPSC की परीक्षा देश में सबसे कठिन मानी जाती है, इसकी तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसके इंटरव्यू में अक्सर घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब आसान नहीं होते. आज हम आपके लिए ऐसे ही सवालों के जवाब लेकर आए हैं.
IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश की सबसे कठिन परीक्षा में एक मानी जाती है. इसे पास करने के लिए परीक्षार्थियों को कड़ी मेहनत करनी होती है. इस परीक्षा के 3 चरणों को पास करने के बाद कैंडिडेट्स अफसर बन पाते हैं. दो चरणों में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और आखिरी चरण में इंटरव्यू देना होता है. अक्सर इसमें सवालों को घुमाकर पूछा जाता है, आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ सवालों की लिस्ट लेकर आए हैं.
सवाल: वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती?
जवाब: सिंदूर लगाना.
सवाल: वो कौन सी चीज है, जिसकी वजह से दीवार के आर-पार देखा जा सकता है?
जवाब: खिड़की.
सवाल: चंद्रमा को मामा ही क्यों कहा जाता है? चाचा, फूफा, पापा क्यों नहीं कहा जाता है?
जवाब: चंद्रमा पृथ्वी का ही भाग है. वे जुड़वा हैं. ऐसे में धरती को मां कहते हैं और चंद्रमा को मामा कहते हैं.
सवाल: आप अंधेरे कमरे में बंद हैं, आपके पास मोमबत्ती, लालटेन, स्टोव और माचिस है. आप सबसे पहले किसे जलाएंगे?
जवाब: माचिस
सवाल: शरीर का वो कौन सा अंग है, जो जन्म से मौत तक कभी बूढ़ा नहीं होता?
जवाब: आंख.
सवाल: ऐसा कौन सा शब्द है, जिसे हम देखते हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं?
जवाब: नहीं.
सवाल: वह क्या है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है?
जवाब: उम्र.
सवाल: ऐसा कौन सा फल है, जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता?
जवाब: कर्म का फल.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट (Broke) जाती है?
जवाब: खामोशी.
सवाल: खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है?
जवाब: अंडा.