Budget 2023: इस बार के बजट में कई चीजों के दाम कम और ज्यादा हुए हैं. जानते हैं बजट में कौन सी चीजों सस्ती हुई हैं और कौन सी महंगी.
Trending Photos
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2024 के चुनाव से पहले आज मोदी सरकार का दूसरा बजट पेश किया. बजट में सरकार द्वारा कुछ चीजों पर आयात शुल्क कम और ज्यादा करने का असर चीजों के दाम पर भी पड़ता है. इस बार के बजट में भी कई चीजों के दाम कम और ज्यादा हुए हैं. जानते हैं बजट में कौन सी चीजों सस्ती हुई हैं और कौन सी चीजों के दाम बढ़े हैं.
Budget 2023 में ये चीजें हुईं सस्ती
-LED टीवी
-कपड़ा
-मोबाइल फोन
-खिलौना
-मोबाइल कैमरा लेंस
-इलेक्ट्रिक गाड़ियां
-हीरे के आभूषण
-बायोगैस से जुड़ी चीजें
-लिथियम सेल्स
-साइकिल
ये भी पढ़ें- Income Tax: बजट में निर्मला सीतारमण ने दी बड़ी राहत, 7 लाख तक की इनकम पर नहीं लगेगा टैक्स
Budget 2023 में ये चीजें हुईं महंगी
-सिगरेट
-शराब
-छाता
-सोना
-प्लेटिनम
-हीरा
-विदेश से आने वाली चांदी की चीजें
-एक्स-रे मशीन
-किचन इलेक्ट्रिक चिमनी
साल 2017 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू होने के बाद ऐसे कम ही प्रोडक्ट हैं, जो बजट के बाद सस्ते या महंगे होने जा रहे हैं. क्योंकि लगभग 90% प्रोडक्ट GST के दायरे में आते हैं और इसे GST काउंसिल तय करती. अभी GST के टैक्स स्लैब में चार दरें निर्धारित हैं, जिनमें 5%, 12%, 18% और 28% शामिल है.
टैक्सपेयर्स को भी मिली बड़ी राहत
बजट-2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सधारकों को बड़ी राहत दी है. अब सालाना 7 लाख रुपए तक की कमाई होने पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए का कि नए टैक्स रिजीम (New Tax Regime) के तहत 7 लाख रुपये तक की इनकम पर रिबेट को बढ़ा दिया गया है. इससे पहले यह रिबेट 5 लाख रुपये तक ही मिलती थी.व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी.