UP Board Exam Date Sheet: इस तारीख से शुरू हो रही है परीक्षा, नकल को लेकर बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम
UP Board Exam Date Sheet: दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा की डेट का ऐलान कर दिया गया है. यह परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च को खत्म होगी. इस बार लोकसाभ चुनाव को देखते हुए इस बार 9 मार्च तक सभी परीक्षाओं को खत्म करने का ऐलान किया गया है. साथ नकल पर लगाम लगाने के लिए बोर्ड ने ये बड़ा कदम उठाया है.
UP Board Exam Date Sheet: यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) ने बीते गुरुवार को दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा की डेट का ऐलान कर दिया है. बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी, 2024 से शुरू होगी और दोनों परीक्षाएं 9 मार्च को खत्म होगी. इस बार लोकसाभ चुनाव को देखते हुए इस बार 9 मार्च तक सभी परीक्षाओं को खत्म कर दी जाएगी.
यूपी बोर्ड का कहना है कि परीक्षाएं चुनाव के साथ करवाई जाएं, इसलिए इस बार समय से पहले परीक्षा होने जा रही है. इतना ही नहीं परीक्षा के दौरान होने वाली नकल को लेकर बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है. इस बार यूपी बोर्ड में कुल 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घटा दिए गए हैं. साथ ही परीक्षा के लिए कुल 55 लाख 8 हजार 206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. 10वीं और 12वीं के आंकड़े शामिल हैं. पिछली साल ये आंकड़ा 58 लाख 84 हजार 634 रहा था.
ये भी पढ़ेंः Delhi News: जर्जर सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं लोग, परेशान लोगों ने लगाए विधायक के गायब होने के पोस्टर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) साल 2024 में दसवीं और बाहरवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है और ये परीक्षा फरवरी में होंगी. CBSE ने अपने बयान में कहा कि 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और लगभग 55 दिनों के बाद 10 अप्रैल, 2024 तक खत्म होंगी. तो वहीं, प्रैक्टिकल की डेट का पहले ही ऐलान कर दिया गया है. दसवीं और बाहरवीं के प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी को खत्म होंगी.