टीचर की पिटाई से इतना गुस्साया कि बैग में कट्टा लेकर पहुंचा स्कूल, यूपी का है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1328605

टीचर की पिटाई से इतना गुस्साया कि बैग में कट्टा लेकर पहुंचा स्कूल, यूपी का है मामला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.  जहां 10वीं का छात्र अपने स्कूल में अवैध असलहा लेकर पहुंचा, लेकिन स्कूल में चेकिंग के दौरान लड़के को अवैध असलहे के साथ पकड़ लिया गया. अवैध हथियार के मिलने के बाद टीचर लड़के को थाने लेकर गई और उस पुलिस को सौंप दिया.

टीचर की पिटाई से इतना गुस्साया कि बैग में कट्टा लेकर पहुंचा स्कूल, यूपी का है मामला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.  जहां 10वीं का छात्र अपने स्कूल में अवैध असलहा लेकर पहुंचा, लेकिन स्कूल में चेकिंग के दौरान लड़के को अवैध असलहे के साथ पकड़ लिया गया. अवैध हथियार के मिलने के बाद टीचर लड़के को थाने लेकर गई और उस पुलिस को सौंप दिया. पुलिस बच्चे के पास से मिले अवैध हथियार के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है. यह पूरा मामला सोरांव थाने क्षेत्र का है. 

क्या है पूरा मामला?

15 साल का लड़का अब्दालपुर खास के स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता है. वह लड़का अपने बैग में अवैध असलहा लेकर स्कूल पहुंचा. जहां स्कूल में चेकिंग के दौरान उसके बैग में से कट्टा निकला. छात्र के पास कट्टा देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया. लड़के के बैग से कट्टा मिलने के बाद टीचर्स लड़के को थानें ले गए. जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. 

ये भी पढ़े: गाजियाबाद: घर के सामने से बाइक न हटाना पड़ा भारी, गोली खाकर चुकानी पड़ी कीमत

इस पूरे मामले को लेकर थाना इंचार्ज अशोक कुमाक का कहना है कि लड़के से अवैध असलहे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं इसको लेकर कुछ लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले स्कूल में टीचर ने बच्चे को किसी बात पर खूब डांटा था और उसे मूर्गा भी बना दिया था. जिससे वो बच्चा नाराज था और अगले दिन टीचर को धमकाने के लिए स्कूल बैग में कट्टा ले आया. 

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस के मुताबिक यह पता चला है कि आरोपी लड़के ने किसी दूसरे लड़के से कट्टा खरीदा था. वही कट्टा लेकर वह स्कूल पहुंता था. पुलिस ने इन दोनों लड़को को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. 

Trending news