Noida News: शहरों के नाम बदलने को लेकर चर्चा में रहने वाली यूपी की योगी सरकार  (Yogi Government)  अब नए नोएडा  (New Noida) और नए ग्रेटर नोएडा (New Greater Noida) को बसाने की तैयारी कर रही है. जी हां हाल ही में योगी सरकार ने नए नोएडा को बसाने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, जिसके बाद  नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) दादरी (Dadari) और बुलंदशहर (Bulandsahar) के 87 गांवों के किसानों से जमीन खरीदेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेगी. मिली जानकारी के अनुसार सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्रोजेक्ट की डेडलाइन भी निर्धारित कर दी है, ऐसे में जल्द ही जमीन खरीदने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले का असर दादरी और बुलंदशहर की जमीन के दाम पर भी देखने को मिलेगा, यहां जमीन के दामों में तेजी से इजाफा होगा. हालांकि इसके बाद भी जमीन के दाम नोएडा और ग्रेटर नोएडा से काफी कम होंगे. 


ये भी पढ़ें-  Delhi News: केंद्र के अध्यादेश से दिल्ली में फिर छिड़ा सियासी संग्राम, AAP के आरोप, BJP ने कहा-'सही'


नए नोएडा और नए ग्रेटर नोएडा को आधुनिक शहरों की तर्ज पर विकसित करने की योजना है, जिसमें वो सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो किसी भी आधुनिक शहर में मिलती हैं. लगभग 20 हजार हेक्टेयर जमीन में नया नोएडा बसाया जाएगा, जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों के लिए 41%,  हरियाली और रिएक्शनल 17%, संस्थागत 15.5%, आवासीय 11.5% और व्यावसायिक हिस्सा 4.5% होगा. 


दादरी और खुर्जा के बीच नया नोएडा विकसित किया जाएगा. नए नोएडा को बसाने के लिए नोएडा अथॉरिटी स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर की मदद ले रहा है, जो इसका मास्टरप्लान तैयार करेगी. हालांकि बजट को मंजूरी मिलने के बाद भी अब तक इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में अब देखना होगा कि रितु माहेश्वरी की डेडलाइन निर्धारित होने के बाद नोएडा अथॉरिटी कब तक इस पर काम शुरू करती है.