Delhi News: मुखर्जी नगर स्थित एक पीजी की बालकनी की रेलिंग टूटने के बाद दूसरी मंजिल से गिरकर होली के दिन घायल हुई छात्रा की मंगलवार को मौत हो गई. छात्रा यहां न्यायिक सेवा परीक्षा की कोचिंग ले रही थी. इलाज के दौरान घटना के 8 दिन बाद मंगलवार के दिन छात्रा की एम्स में मौत हो गई. उत्तरी-पश्चिमी जिला के पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पहले से दर्ज एफआईआर में धारा 288, 336 के साथ अब लापरपाही से मौत की धारा-304ए को जोड़ते हुए, मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने पीजी मालिक हरमेश गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतका पूजा (30) वर्षिय थी वह मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित चौरी घाटी की रहने वाली थी. पिता व एक भाई वकील हैं, जबकि एक भाई हिमाचल में ही खुद का रेस्टोरेंट चलाता है. पूजा यहां मुखर्जी नगर क्षेत्र स्थित एक तीन मंजिला पीजी में दूसरी मंजिल पर रहती थीं. जो एक कोचिंग सेंटर में न्यायिक सेवा परीक्षा की कोचिंग ले रही थीं. पुलिस को दिए बयान में छात्रा ममता कुशवाहा ने बताया कि वह पूजा के साथ इसी मंजिल पर रहती थीं. वह भी पूजा के साथ कोचिंग करती थी.


ये भी पढ़ेंः Rewari Crime: पति के खुदकुशी से टूट चुकी महिला ने बेटे और बेटी के साथ खाया जहर, तीनों ने दम तोड़ा


ममता ने बताया कि बालकनी में लगी रेलिंग काफी जर्जर हालत में थी. जो हमेशा हिलती रहती थी, जिसको लेकर हम सभी छात्राओं ने पीजी मालिक हरमेश गर्ग को इसे सही कराने के लिए कई बार बोला था, लेकिन वह हमारी बात को अनसुना करते रहे. हमने यह भी कहा था कि इस जर्जर रेलिंग की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ममता ने पुलिस को बताया कि वह होली वाले दिन 25 मार्च को पीजी के दूसरी मंजिल पर बालकनी के दरवाजे के पास खड़ी थी.  वहीं, पास में ही पूजा भी बालकनी में खड़ी थी. इस दौरान पूजा ने जैसे ही बालकनी में लगी रेलिंग को पकड़ा, वह रेलिंग के साथ नीचे जा गिरी.


छात्रा ने आगे बताया कि यह हादसा जर्जर रेलिंग होने व पीजी मालिक के लापरवाही के कारण हुआ है, जिससे पूजा बालकनी से गिर गई. घायल पूरा जो तुरंत पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस को बयान देने के साथ ही ममता ने कहा कि इस मामले में पीजी मालिक पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में उत्तरी-पश्चिमी जिला के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते 25 मार्च से ही पूजा का इलाज एक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने के कारण पूजा ने इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया. इस मामले में मुखर्जी नगर पुलिस ने पीजी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.


(इनपुटः नसीम अहमद)