Vastu Tips For Job: मनचाही नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है, जिसके लिए मन लगाकर काम करने के लिए साथ ही कड़ी मेहनत भी करते हैं. किसी काम को खुश होकर करने से तरक्की होती है, लेकिन सभी को मनचाही नौकरी नहीं मिलती. कई बार समझौता भी करना पड़ता है, लेकिन अगर वास्तु के उपायों को अपनाने से मनचाही नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है. वास्तु शास्त्र की मदद से नौकरी आ रही दिक्क्तों को भी आसानी से दूर किया जा सकता है. आइए इन उपायों के बारे में जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरव्यू से पहले करें ये काम
आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो कुछ खास बातों को खासतौर पर ध्यान रखें, जिससे कि आपको अच्छा फल मिलेगा. इंटरव्यू के दौरान अपने हाथ-पैर को ज्यादा न हिलाएं और साथ ही अपनी पॉश्चर ठीक रखें. इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो अपने साथ लाल रंग का कपड़ा जरूर रखें. वास्तु की मानें तो शुभ काम करने में लाल रंग का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए लाल कपड़े के इस्तेमाल से करने से लाभ मलेगा.


ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज कुंभ और कर्क राशि के लोग रहें सावधान, बाकी जातक भी जानें आपना राशिफल


 


भगवान गणपति की करें पूजा
भगवान गणेश को बुद्धि का देवता कहा जाता है और साथ ही सभी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले भगवान हैं. ऐसे में शुभ काम करने से पहले गणेशजी की पूजा जरुर करनी चाहिए. इस दौरान आप उन्हें सुपारी और दूव्रा चढ़ाएं. घर से बाहर निकलसते समय अपना दायां पैर पहले बाहर रखें. 


आइने की सही दिशा
लंबे समय से नौकरी में आ रही परेशानियां वास्तु दोष की वजह से भी हो सकती हैं. ऐसे में ध्यान हमेशा इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आइना हमेशा सही दिशा में लगा हो और वो टूटा न हो. आइने को हमेशा उत्तर दिशा की ओर लगाना शुभ माना जातहै.


रुद्राक्ष धारण करें 
अगर आपको अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं तो इसके लिए रुद्राक्ष धारण बहुत ही शुभ माना जाता है. ये उपाय हमेशा मददगार साबित होता है क्योंकि ये भगवान शिव का अंश होता है. इसलिए इसे जरुर पहनना चाहिए.