Kailash Gahlot BJP: दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शीश महल विवाद को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए कैलाश गहलोत ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को जब पत्र लिखा था तो मैंने कहा था कि शीशमहल को लेकर खड़ा विवाद वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है. यह AAP के मूल सिद्धांतों से समझौता करने जैसा है. गहलोत ने ये भी कहा, मुझे लगता है कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. लोग परेशान हैं, क्योंकि दिल्ली में काम नहीं हुआ, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, पीने का पानी नहीं मिल रहा है, सड़कें क्षतिग्रस्त हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता इस बार भाजपा को जिताएगी.