Motorcycle chori video: राजधानी दिल्ली में चोर अब धड़ल्ले से चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं. ताजा मामला बदरपुर थाना इलाके के मोलरबंद दूसरी 60 फुटा रोड का है. जहां पर मोटरसाइकिल चोरी करते हुए एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें दो चोर मोटरसाइकिल को चोरी कर फरार होते दिखाई दे रहे है. वहीं इस घटना की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में दिख रही चोरी की वारदात बीती रात तकरीबन 2 बजकर 21 मिनट की है, जब दो चोर घर के नीचे लगे मोटरसाइकिल वाहन को सबसे पहले मास्टर चाबी के द्वारा लॉक को तोड़ने की कोशिश करते हैं और जब लॉक टूट जाता है तो छोड़कर वह वापस चला जाता है. कुछ देर बाद अपने दूसरे साथी के साथ वापस आकर किसी औजार से मोटर साइकिल के पहिए को खोलते हैं और लेकर फरार हो जाते हैं.