DELHI CRIME: दिल्ली के शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के न्यू संजय अमर कॉलोनी में एक मामला सामने आया है. जहां पर कुछ लड़कों ने एक 20 साल के लड़के को खंभे से बांधकर इतना मारा कि जब तक उसकी जान न चली गई. परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले आसिफ नाम के एक लड़के ने उसको जान से मारने की धमकी भी दी थी. परिवार का आरोप यह है कि यह मर्डर आसिफ और उसके साथियों ने किया है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला चोरी के शक में हुआ है, जिन लोगों ने इस हत्या को अंजाम दिया है उनका मानना है कि मृतक चोरी कर कर भाग रहा था. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की तफ्तीश कर रही है.