Gurugram Hotel Murder Case: गुरुग्राम में होटल मालिक पर अपनी महिला मित्र दिव्या पाहुजा के मर्डर का मामला सामने आया है. लेकिन अभी तक मृतका दिव्या पाहुजा का शव बरामद नहीं हुआ है, हालांकि पुलिस ने आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया है. 27 वर्षीय मृतका दिव्या गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी और हत्यारे की दोस्त थी. दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के मोस्ट वांटेड और इनामी बदमाश गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड थी. गैंगस्टर संदीप गाडौली 2016 में मुंबई के होटल में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. देखें पुलिस अधिकारी का बयान