गाजियाबाद में बीती रात अनस नाम के एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली. अनस की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाए कि उसके ऊपर इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. इस मामले में उन्होंने पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. मौत से पहले अनस ने अपनी मां के लिए एक वीडियो बनाई थी, जिसमें वो बोल रहा था कि मेरे गलती हो गई है.