Instagram Reels: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए युवकों ने सड़क पर गाड़ियों से स्टंट करने शुरू कर दिए और उस रील को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस के सेक्टर- 53 पुलिस स्टेशन में कार चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, इंस्टाग्राम पर गोल्फ कोर्स रोड पर एक लाल कलर की स्विफ्ट कार को रिवर्स गियर में दौड़ने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वीडियो गुरुग्राम पुलिस के पास पहुंचते ही पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए कार चालकों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर तीन कार और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ऐसे युवकों को सख्त हिदायत दी है कि वह सड़कों पर इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी.