Raju Punjabi Video: हरियाणवी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर राजू पंजाबी का आकस्मिक निधन हो गया है. वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनका हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा. आज जैसे ही उनके देहांत की खबर आई, उसके बाद उनके परिवारिक सदस्य और सिंगर अस्पताल में हिसार पहुंचे और विलाप करते नज़र आये. राजू की मौत के बारे में किसी ने भी मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. उधर, सूचना हैं कि राजू पंजाबी को जॉन्डिस यानी पीलिया था, कुछ दिनों पहले उन्हें उपचार के लिये अस्पताल लाया गया था. एम्बुलेंस के जरिये उनके पार्थिव देह को ले जाया गया.