Vinesh Phogat: खेल पंचाट (सीएएस) पहलवान विनेश फोगाट के मामले पर शनिवार को शाम 6:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे) अपना फैसला सुनाएगा. नेश ने 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक मुकाबले से अयोग्य घोषित किए जाने के फैसले को चुनौती दी है और पेरिस ओलंपिक में युस्नेलिस गुजमैन लोपेज के साथ संयुक्त रूप से रजत पदक देने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने सीएएस में अपील की है. इस मामले में एकमात्र न्यायाधीश डॉ. एनाबेले बेनेट (ऑस्ट्रेलिया) ने तीन घंटे तक सभी पक्षों को सुना. इसमें विनेश फोगाट, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और भारतीय ओलंपिक संघ शामिल थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेरिस के समय अनुसार रात 9:30 बजे आएगा मामले में फैसला
सीएएस ने एक बयान में कहा कि इस मामले में फैसले की समय सीमा 10 अगस्त 2024 को पेरिस के समयानुसार 6:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे) तक बढ़ा दी गई है. सुनवाई से पहले दोनों पक्षों को अपने कानूनी तर्क दाखिल करने और फिर मौखिक रूप से उन्हें पेश करने का मौका दिया गया. न्यायाधीश ने संकेत दिया है कि फैसले का मुख्य भाग जल्द ही आ सकता है, जिसके बाद विस्तृत आदेश दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat: अपनी शादी में विनेश ने क्यों लिए थे आठ फेरे, जानें इसके पीछे की कहानी


कानूनी टीम का जताया आभार
आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने सुनवाई के दौरान आईओए की मदद करने के लिए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे का, विदुषपत सिंघानिया का, और क्रीड़ा लीगल टीम को धन्यवाद दिया. बता दें कि 50 किलोग्राम कैटेगरी में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिस वजह उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिला.

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।