वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच पर विश्व भर के क्रिकेट फैंस की नजरें रहने वाली हैं. तो वहीं भारतीय टीम के पास मौका होगा अपने पूराना हिसाब-किताब बराबर करने का. आपको बता दें कि साल 2019 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन उस समय की टीम इंडिया और इस वर्ल्ड की टीम इंडिया में जमीन आसमान का अंतर है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों की गेंदे आग उगल रही हैं. तो वहीं टीम के सभी बल्लेबाज कमाल का फॉर्म में चल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली की बात करें तो इस समय विराट कोहली अपने बल्ले से नया कीर्तिमान रचते जा रहे हैं. वह टूर्नामेंट में अपने बल्ले से अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं और  95, 85 और 88 तीन बार शतक से चूक चुके हैं. विराट के इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका होगा.


ये भी पढ़ें: IND vs NZ: नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड के खिलाफ कभी नहीं जीता भारत, आंकड़े कर देंगे आपको हैरान


पहला रिकॉर्ड
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ अपने करियर का 49 वां शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने सचिन के वनडे में 49 शतकों की बराबरी कर ली थी. अगर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर शतकीय पारी खेलते हैं तो वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वह क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे. आपको बता दें इसी वर्ल्ड के दौरान दोनों टीमों का लीग स्टेज में आमना-सामना हुआ था, जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार 95 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह इस पारी को शतक में बदलने में नाकाम रहे थे. ऐसे में सेमीफाइनल में इस बार फिर न्यूजीलैंड की टीम है और विराट के पास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का शानदार मौका.


दूसरा रिकॉर्ड
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सचिन का एक और रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 9 मैचों में 594 रन बनाए हैं. वह एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने बेहद करीब हैं. वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (673) के नाम है जो कि उन्होंने 2003 के वर्ल्ड कप में बनाया था. कोहली को सचिन के इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए सिर्फ 80 रनों की दरकार है. वह सिर्फ 80 रन बनाते ही वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतकों के साथ 648 रन बनाए थे.