नई दिल्ली: Delhi MCD Election 2022 को लेकर कल यानी 4 दिसंबर को वोटिंग होगी.जबकि नतीजे 7 को आएंगे. इसके लिए चुनाव आयोग से लेकर लोगों ने भी तैयारी कर ली है. नगर निगम के परिसीमन के बाद 250 वार्ड बनाए गए. इनमें कुल 1349 उम्मीदवार जीत दर्ज करने हेतु चुनावी मैदान में हैं. इस बार 709 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं कुल 640 पुरुष उम्मीदवार हैं. उम्मीदवार का 28.5 फीसदी यानी कुल 384 उम्मीदवार इंडिपेंडेंट हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कुल 250 तो कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी से 132 प्रत्याशी नगर निगम में चुनावी ताल ठोक रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सबके अलावा 12 अन्य राजनीतिक दलों ने भी अपने उम्मीदवार उतारें हैं. इनमें बसपा, सपा, सीपीआई, सीपीआई (एम), एनसीपी, आऱएलडी, एआईएआईएम, इनेलो, लोक जनशक्ति पार्टी (राम बिलास), इंडियन युनियन मुस्लिम लीग, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. कुल 60 से अधिक वार्ड ऐसे हैं, जहां सात से तेरह उम्मीदवार मैदान में हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने चंद्रशेखर आजाद रावन की पार्टी आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. एआईएआईएम ने कुल 15 उम्मीदवार उतारे हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Chunav में 68 मॉडल और पिंक पोलिंग स्टेशन पर खास इंतज़ाम, क्या होते हैं ये?


अब चूंकि 4 दिसंबर को पार्षदी का चुनाव है, इसलिए जनता को यह भी पता होना चाहिए कि उनका पोलिंग बूथ कहां-कहां है. उन्हें कहां-कहां वोट करने जाना है. हम यहां ऐसे सभी पोलिंग बूथों के बारे में बता रहे हैं.


आपका वोटिंग सेंटर कहां है, यहां Tap करके जान सकते हैं


68 विधानसभा क्षेत्रों में 13,638 मतदान केंद्रों को स्थापित किया गया है. हर एक विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडल पोलिंग स्टेशन और एक पिंक पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. मॉडल और पिंक पोलिंग स्टेशन बाकी मतदान केंद्रों से खासे अलग होते हैं. यहां चुनावी रंगत ज्यादा देखने को मिलती है.