नई दिल्ली: नए साल में ठंड एक बार फिर से बढ़ गई है. बीते कल यानी 5 जनवरी 2023 को साल का सबसे सर्द दिन रहा. दिल्ली-एनसीआर में कल न्यूनतम तापमान 3 से 1.6 डिग्री के बीच रहा. वहीं आज भी सुबह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं आज भी न्यूनतम तापमान 4 से 3 डिग्री के बीच दर्ज की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक के लिए दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया था. वहीं आज दिल्ली का काफी ठंडी रहने वाली है. साथ ही आज आसमान साफ रहेगा और सुबह में धुंध और शीत लहर की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और आज का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है.


वहीं हम बात करें दिल्ली के प्रदूषण की तो आज का औसतन AQI 366 दर्ज किया गया है, इसका मतलब है कि प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं दिल्ली के ITO पर AQI 423 है, नेहरू नगर का AQI 417,  शादीपुर का AQI 363 है और आनंद विहार का AQI 439 दर्ज किया गया है. साथ ही हम बात करें तो एनसीआर की तो फरीदाबाद में AQI 350, गुरुग्राम में AQI 329, गाजियाबाद में AQI 387 और नोएडा का AQI 388 दर्ज किया गया है.