Sakshi Malik Quits Wrestling: आज WFI के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह की जीत के बाद RIO Olympics में ब्रॉज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक ने कुश्ती त्यागने की बात कही है. साक्षी मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुश्ती छोड़ने की घोषणा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"रेसलिंग का भविष्य अंधकार में है..."
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवानों ने कहा कि दुख की बात है कि रेसलिंग का भविष्य अंधकार में हैं. विनेश फोगाट ने कहा कि हमें नहीं पता कि हम कहां जाकर गुहार लगाएं. बता दें कि उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले के रहने वाले संजय सिंह बृजभूषण खेमे के माने जाते हैं. उन्हें कथित तौर पर WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का खास बताया जाता है. आज दिल्ली में आयोजित WFI के चुनाव में उन्होंने हरियाणा की रहने वाली और कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट अनिता श्योराण को 40 वोटों से हरा दिया है.


X पर किया पोस्ट
इसके साथ ही साक्षी मलिक ने X(पूर्व में ट्वीटर) एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मैंने देश के लिए जितने भी पुरस्कार जीते हैं आप सब के आशीर्वाद से जीते हैं. मैं आप सभी देशवाशियों की हमेशा आभारी रहुंगी. कुश्ती को अलविदा.



हमने लड़ाई लड़ी, पूरे दिल से लड़ी
अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेसलर साक्षी मलिक ने कहा, "लड़ाई लड़ी, पूरे दिल से लड़ी. उन्होंने कहा कि हम पूरे 40 दिनों तक सड़क पर सोए. हमारे प्रदर्शन के दौरान देश के कई हिस्सों से बहुत सारे लोग आए, जिन्होंने हमारा समर्थन किया. उन्होंने कहा, सभी देशवासियों को धन्यवाद जिन्होंने आज तक मेरा इतना सपोर्ट किया."