Narcotics Control Bureau: आपने न्यूज़ में देखा होगा की फ़िल्म अभिनेता शुशांत सिंह राजपूत से जुड़े केश में एनसीबी जांच चल रही थी. NCB सुनने पर आपके मन में भी यह बात आती होगी कि आखिर एनसीबी क्या है. इनका काम क्या है. तो आज हम आपको इसके बारे में तमाम जानकारी देने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCB की Full Form
NCB की फुल फॉर्म नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) है.


क्या है NCB?  
NCB देश की खुफिया एजेंसी CBI, CID और IB की तरह ही एक ब्यूरो है. यह गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो डायरेक्टर जनरल IPS (Indian Police Services) या IRS (Internal Revenue Service) के अधिकारी होते हैं.  देश में हो रहे अवैध ड्रग्स तस्करी को पर रोक लगाने का काम करती है. इसे देश के किसी भी हिस्से में जाकर जांच करने का अधिकार प्राप्त है और साथ में अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ भी संबंध बनाना भी इसका काम होता है. 


ये भी पढ़ें: स्पेशल पुलिस के रूप में हुई थी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की शुरुआत, जानें इसकी शक्तियां और कार्य


कब हुई NCB की स्थापना? 
Narcotics Control Bureau की स्थापना मार्च 1986 में हुई थी. इसकी स्थापना नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 की धारा 4 (3) के तहत हुई थी. 


कहां है NCB का मुख्यालय? 
NCB का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. इसके साथ ही इसे कार्यालय जोन द्वारा आयोजित किए जाते हैं जो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, चंडीगढ़, पटना, जम्मू और जोधपुर में है.


ये भी पढ़ें: ED: संविधान में नहीं है जिक्र, फिर भी मिले हैं कई अधिकार, जानें ED के गठन और कार्य


NCB के काम
-एनसीबी खुफिया जानकारी को इकट्ठा करता है. 
-इसका काम अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकना और उसे खत्म करना होता है. 
-NCB का काम राज्यों में ड्रग्स लॉ एनर्फोसमेंट के प्रयासों में सहयोग करना होता है. 
-राष्ट्रीय औषधि प्रवर्तन सांख्यिकी (National Drug Enforcement Statistics) को तैयार करने का काम भी एनसीबी का होता है. 
- अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां जैसे INCB, UNDCP,INTERPOL जैसी एजेंसियों के साथ भी संबंध बनाने होते हैं. 
-ड्रग कानून प्रवर्तन में लगे अलग-अलग केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के कार्यों को समन्वित करना भी NCB का काम होता हैं.