Arvind Kejriwal ED News: दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. ईडी की टीम फिलहाल सर्च वारंट लेकर उनके सरकारी आवास पर पहुंची हुई है. अगर वह सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेती है तो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. यह सवाल सबके मन में घूम रहा है. फिलहाल पार्टी में 4 चेहरे हैं, जिनमें से किसी एक को केजरीवाल के जेल जाने पर सीएम बनाया जा सकता है. आइए हम आपको उन चार नामों के बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज


दिल्ली में केजरीवाल के बाद अगला सीएम बनने के लिए जिन चार नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें सबसे ऊपर नाम शहरी विकास और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का है. वे आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय से संगठन और केजरीवाल से जुड़े हुए हैं. वे पार्टी के मुख्य प्रवक्ता हैं और संगठन या सरकार की ओर से वही मीडिया के सामने पक्ष प्रस्तुत करते हैं. अपनी स्वच्छ छवि और सामान्य लाइफस्टाइल की वजह से पार्टी में उनकी लोकप्रियता है. केजरीवाल के जेल जाने पर पार्टी उन्हें सीएम बना सकती है.


शिक्षा मंत्री आतिशी मर्लेना


शिक्षा मंत्री आतिशी मर्लेना भी पार्टी की संस्थापक सदस्य और सीएम अरविंद केजरीवाल की करीबी हैं. पार्टी की कोर टीम का वे अहम हिस्सा हैं. दिल्ली में शिक्षा- स्वास्थ्य को सुधारने में उनका बड़ा योगदान माना जाता है. वे पहली बार 2020 में विधायक बनी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने पर अरविंद केजरीवाल ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाकर शिक्षा विभाग सौंपा. माना जा रहा है कि केजरीवाल अगर गिरफ्तार होते हैं तो पार्टी की ओर से आतिशी को भी सीएम बनाया जा सकता है.


श्रम विकास मंत्री गोपाल राय


श्रम विकास मंत्री गोपाल राय पार्टी की स्थापना से पहले ही अरविंद केजरीवाल से जुड़े हुए हैं. दोनों ने मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ आम जनता के मुद्दों को लेकर काफी आंदोलन किए. केजरीवाल के साथ उनकी ट्यूनिंग भी बढ़िया है. यह केजरीवाल का उन पर भरोसा ही है कि वे न केवल पिछले 10 साल से सरकार में मंत्री बने हुए हैं बल्कि पिछले कई वर्षों से AAP के दिल्ली संयोजक की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. वे भी दिल्ली के अगले सीएम बन सकते हैं. 


Live: ईडी की टीम केजरीवाल के घर के अंदर.. सर्च-पूछताछ जारी, सौरभ भारद्वाज को बाहर रोका


राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा


AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के नाम की भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा है. चड्ढा का नाम चलने की वजह सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी नजदीकी है. इसी नजदीकी के बल पर राघव चड्ढा पहले दिल्ली में विधायक बने और फिर उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया. इतना ही नहीं, उन्हें पंजाब सरकार का सलाहकार भी बनाया गया. पार्टी से जुड़े लोगों के मुताबिक अगर निजी वफादारी के आधार अगले सीएम के चयन की बारी आई तो राघव चड्ढा की लॉटरी खुल सकती है.