कौन हैं Harsh Solanki जिनकी मां के राघव चड्ढा ने छुए पैर, CM केजरीवाल पलक पावड़े बिछा कर रहे इंतजार
Harsh Solanki ने कल गुजरात में AAP की सभा में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने खाने पर बुलाया था. जिस पर केजरीवाल ने उनसे आग्रह किया था कि पहले वो दिल्ली आएं और मेरे साथ खाना खाएं. हर्ष ने उनकी बात मान ली थी.
नई दिल्ली: गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली एयरपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा उन्हें रिसीव करने पहुंचे. राघव ने हर्ष सोलंकी की मां के पैर छू लिए, बदले में उनकी बहन भी राघव के पैर छूने लगीं, जिले उन्होंने रोक दिया. हर्ष का सॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. उन्हें पंजाब भवन ले गए. यहां से हर्ष और उनका परिवार दिल्ली के स्कूल देखने पहुंचे. हर्ष के साथ उनकी मां और बहन दिल्ली आई हैं. उन्हें गुजरात आम आदमी पार्टी गोपाल इतालिया दिल्ली लेकर आए हैं.
स्कूल विजिट के बाद गुजरात का दलित परिवार दोपहर डेढ़ बजे सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ लंच करेगा. दोपहर ढाई बजे सरकारी अस्पताल देखने जाएंगे. इसके बाद शाम को साढ़े छह बजे दिल्ली से गुजरात के लिए रवाना हो जाएंगे. हर्ष सोलंकी को लेकर कल ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा है. आम आदमी पार्टी की राजनीति अलग तरह की है, ऐसा लोगों का मानना है. लोग हर्ष सोलंकी के बारे में जानना चाहते हैं.
हर्ष सोलंकी कल से चर्चा में हैं. वह मूलत: गुजरात के अहमदाबाद के हैं. वाल्मिकी समाज से आते हैं. हर्ष सोलंकी तब से चर्चा में हैं, जब वह केजरीवाल की गुजरात में हुई हालिया सभा में खड़े होकर उनसे बातचीत करने लगे. उन्होंने कुछ देर अरविंद केजरीवाल से बातचीत की. और सीएम केजरीवाल से पूछा था था कि क्या वो एक दलित के घर में खाना खाएंगे. इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हां खाएंगे, लेकिन एक आग्रह है कि पहले हर्ष मेरे घर दिल्ली में मेरे परिवार के साथ खाना खाने आएं. सीएम केजरीवाल ने मंच से उन्हें दिल्ली आने का न्यौता दे दिया. उन्हें अपने घर पर खाने के लिए आमंत्रित कर लिया था. जिसे हर्ष ने स्वीकार कर लिया था.
सोमवार को हर्ष के अहमदाबाद से फ्लाइट लेने पर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया था. इसके बाद दिल्ली पहुंचते ही सांसद राघव चड्ढा उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंच गए. वहां से वे सीधे केजरीवाल के घर खाना खाने निकल गए हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया था कि गुजरात से सोमवार को हर्ष सोलंकी अपने परिवार के साथ मेरे घर खाने पर आएंगे. मेरे पूरे परिवार को उनका सत्कार करके बहुत अच्छा लगेगा. हर्ष, आपके परिवार का स्वागत है.
आपको बता दें कि हर्ष सोलंकी के परिवार में माता-पिता समेत कुल पांच लोग हैं. परिवार के पांचों लोगों के दिल्ली आने के खर्च का वहन खुद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया है. जबकि दिल्ली में रुकने की व्यवस्था पंजाब सीएम भगवंत मान ने पंजाब भवन में की है. यहां पर हर्ष के रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अलग की राजनीति करने के लिए जाने जाते हैं. वह आम लोगों के साथ जुड़ते हैं और लोगों को पार्टी से जोड़ते हैं. इससे पहले जब सीएम केजरीवाल गुजरात में एक दौरे पर गए थे तो वहां एक ऑटो वाले के घर खाने पहुंच गए थे. ऑटोवाले ने उन्हें खुद आमंत्रित किया था. इस पर भी विपक्ष ने जमकर हो-हल्ला किया था. केजरीवाल ने दलित हर्ष सोलंकी को अपने घर खाना खाने के लिए हर्ष और उनके परिवार का स्वागत है. मेरा परिवार उनका इंतज़ार कर रहा है.