नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan)को मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार ने Y+ सिक्योरिटी दी है. सलमान खान को काफी लंबे समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि सलमान को उसी गैंग से धमकी मिली थी जिसपर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Mossewala) की हत्या का आरोप लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Akshay Kumar और Anupam kher को मिली X सिक्योरिटी 
सलमान खान के अलावा अक्षय कुमार और अनुपम खेर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सलमान खान को Y+ सुरक्षा दी गयी है तो वहीं अक्षय कुमार और अनुपम खेर को X श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.  सलमान खान को अभी तक रेगुलर सुरक्षा दी जाती थी, लेकिन अब सुरक्षा की श्रेणी को बढ़ाकर Y Plus कर दिया गया है. सलमान के साथ अब हर समय 11 सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे. इसी तरह से अक्षय कुमार और अनुपम खेर की सुरक्षा में  12 सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे. इन सेलेब्स कि सुरक्षा का जो भी खर्च आएगा उसका वो सेलेब्स खुद वहन करेंगे. 


ये भी पढ़ें: 1984 दिल्ली में क्यों भड़के सिख विरोधी दंगे, जानिए कब क्या हुआ?


क्या होती है Y+ सिक्योरिटी? 
जिसको भी Y+ श्रेणी की सिक्योरिटी दी जाती है उसके साथ कुल 11 सुरक्षाकर्मी मौजूद होतो हैं. जिसमें से 2 कमाड़ो, 2 PSO और बाकी के पुलिसकर्मी शामिल होते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि अब से हर वक्त सलमान के साथ 11 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. 


क्या होती है X सिक्योरिटी? 
जिसको भी  X श्रेणी की सिक्योरिटी दी जाती है उसके साथ कुल 12  सुरक्षाकर्मी मौजूद होतो हैं, जिसमें से एक भी कमाड़ो शामिल नहीं होता है सिर्फ सशस्त्र पुलिसकर्मी मौजूद होते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि अब से अक्षय कुमार और अनुपम खेर के साथ 12  सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.