गाजियाबाद: अगर आप भी सड़क पर फोन पर बात करते हुए चलती हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आप भी बेपरवाह होकर कान में ईयरफोन लगा सार्वजनिक जगहों पर गाना सुनते हुए चलते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. लोगों की इसी लापरवाही के चलते उन्हें जान से हाथ गंवाना पड़ता है. ताजा मामला गाजियाबाद का है, जहां एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मामला गाजियाबाद के लोनी का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, लोनी में एक महिला फोन पर बात करते हुए रेलवे लाइन पर जा रही थी. तभी नहर पर रेलवे अंडरपास के पास वह ट्रेन की चपेट में आ गई. ट्रेन की टक्कर से महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मृतक महिला रेलवे लाइन के करीब स्थित कॉलोनी में रहती थी. ट्रॉनिका सिटी स्थित की एक फैक्ट्री में काम करती थी. 


दिल्ली से अपने घर पलवल जा रही थी महिला, रास्ते में मिले परिचितों ने किया दुष्कर्म


महिला मोबाइल पर बात करते जा रही थी. उधर ट्रेन की आवाज से भी वह ट्रैक से नहीं हटी. ट्रेन की स्पीड ज्यादा थी, इस कारण उस महिला को ट्रैक से हटने का ज्यादा समय नहीं मिला और वह गाड़ी की चपेट में आ गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस के आने से पहले ही परिजन महिला के शव को उठाकर ले गए.