World CUP 2023: बांग्लादेश को हराते ही सेमीफाइल में पहुंच जाएगा भारत, जानें क्या है इसके पीछे का आनुमान
Trending Photos
World CUP 2023: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा 2023 का वर्ल्ड कप दो बड़े उलटफेर के साथ ही काफी रोमांचक स्टेज पर पहुंच चुका है. श्रीलंका को छोड़कर बाकी सभी टीमों ने प्वाइंट्स टेबल पर अपना खाता खोल लिया है. पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड तो नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर सबको हैरान कर दिया.
लेकिन वहीं इस वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों का सफर काफी शानदार रहा है. न्यूजीलैंड अंकतालिका में टॉप पर तो वहीं भारतीय टीम दूसरे स्थान पर काबिज है. भारतीय टीम आज अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेल रही है. अगर भारतीय टीम आज का मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो जाएगी. इसी के साथ ही भारतीय टीम भी कीवी टीम के साथ सेमीफाइनल में एंट्री के बेहद करीब पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें: Gurugram Crime News: डेटिंग ऐप के जरिये ऐसे फंसाती थी युवाओं को, UK से MBA कर बनाया ठगी का प्लान
अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने के बाद अपने अगले दो और मुकाबले जीतने में कामयाब हो जाती है तो भारतीय टीम 6 जीत के साथ अंक तालिका में 12 अंक हो जाएंगे. इसी के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल का मजबूत दावा ठोक देगी. वहीं अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने के बाद तीन मैच और जीत लेती हैं, तो भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकता. मतलब साफ है कि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए 6 मुकाबलों में से कम से कम 3 या फिर चार मुकाबले जीतने होंगे
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप के मुकाबले
8 अक्टूबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई ( 6 विकेट से जीता भारत)
11 अक्टूबर: भारत vs अफगानिस्तान, दिल्ली (8 विकेट से जीता भारत )
14 अक्टूबर: भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (7 विकेट से जीता भारत)
19 अक्टूबर: भारत vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर: भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर: भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर: भारत vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर: भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर: भारत vs नीदरलैंड, बेंगलुरु