Wrestler Protest: पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाली ये सभी महिला खिलाड़ी हमारी बेटियां हैं, इन्हें इंसाफ मिलना ही चाहिए. आरोपी चाहे जितना भी शक्तिशाली हो, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
Trending Photos
Wrestler Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना लगातार जारी है. बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महिला पहलवानों के धरना स्थल पर उनका समर्थन करने पहुंचे. इस केजरीवाल ने कहा कि 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे यहां छुट्टी लेकर आएं और पहलवानों का समर्थन करें.'
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमारे देश की किसी भी लड़की के साथ अगर गलत काम हो तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर फांसी पर लटका देना चाहिए, लेकिन ये दुख की बात है कि वो लड़कियां, जिन्होंने भारत का नाम रोशन किया है उनके साथ किसी आदमी ने गलत काम किया उसके खिलाफ FIR दर्ज करने के लिये जंतर मंतर पर बैठना पड़ रहा है क्यों? ऐसी क्या दिक्कत है.
ये भी पढ़ेंः Wrestler Protest: रेसलर्स ने PC कर उठाए दिल्ली पुलिस के व्यवहार पर सवाल, कहा- राजनीति नहीं करें
इनका आदमी कुछ भी करें, इनका बाल भी बांका नहीं होता
केजरीवाल ने आगे कहा कि जो भी युवा ओलंपिक खेलने का सपना देखता है वो इनके साथ खड़ा है. पूरा देश इन खिलाड़ियों के साथ खड़ा है. ये अकेले नहीं है. जब से ये लड़कियां FIR दर्ज कराने के लिये संघर्ष कर रही है तो मेरे मन में सवाल आ रहा है कि मोदी ऐसे व्यक्ति को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है. किसानों के ऊपर इनका एक आदमी गाड़ी चढ़ा देता है. ये उस पर भी कार्यवाही नहीं करते. मतलब इनका आदमी कुछ भी करे, बेटियों के साथ दुर्व्यवहार भी करता है तब भी उसका बाल भी बांका नहीं होता.
पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाली ये सभी महिला खिलाड़ी हमारी बेटियाँ हैं, इन्हें इंसाफ़ मिलना ही चाहिए। आरोपी चाहे जितना भी शक्तिशाली हो, उसे सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए। https://t.co/GeTVVl38Mz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2023
इनका संघर्ष जरूर कामयाब होगा
अरविंद केजरीवाल ने महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि जो भी लोग भारत से प्रेम करते है. वो किसी भी पार्टी का हो. वो छुट्टी लेकर यहां आओ. इनका साथ दो जंतर-मंतर पर. ये लड़कियां देश के लिये लड़ाई लड़ रही है. मेरा दिल कहता है इनका संघर्ष जरूर कामयाब होगा. इनकी बिजली-पानी रोक दी है. मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते इनकी पूरी मदद करूंगा.
ये भी पढ़ेंः Wrestler Protest: रेसलर्स को मिला इन दिग्गज नेताओं का साथ, प्रियंका गांधी के बाद CM केजरीवाल करेंगे मुलाकात
ऐसे किया केजरीवाल ने महिला पहलवानों का समर्थन
#WATCH| Delhi: "Those who love our country, whether they're from Congress, AAP or BJP and even if not affiliated with any party, must take off and come here to extend support to them (wrestlers)...": Delhi CM Arvind Kejriwal at Jantar Mantar pic.twitter.com/MFxQEkDPsU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2023
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम चार बजे के पहलवानों के धरना स्थल जंतर-मंतर पर पहुंचे और इस दौरान उनसे बात की. इस दौरान उन्होंने लोगों का संबोधन भी किया. साथ ही उन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. सीएम ने कहा कि, हमारे देश के वो पहलवान, जिन्होंने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया वो एक हफ्ते से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि इनकी पार्टी के नेता ने भारत का नाम रोशन करने वाली लड़कियों के साथ गलत काम किया है.
(इनपुटः बलराम पांडेय)