Mahila Mahapanchayat: दिल्ली में आज पहलवानों की `महिला महापंचायत`, राकेश टिकैत ने दी UP पुलिस को चेतावनी
Mahila Mahapanchayat LIVE Update: दिल्ली पुलिस की तरफ से रेसलर्स को महिला पंचायत की परमिशन नहीं दी गई है. उसके बाद भी हरियाणा, यूपी और राजस्थान से किसानों के दिल्ली पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Mahila Mahapanchayat LIVE Update: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जतंर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अब किसान संगठन और खाप पंचायतें भी पहलवानों के धरने में शामिल होने दिल्ली पहुंचेंगी. दरअसल आज PM मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, इस दौरान एक महीने से ज्यादा समय से धरने पर बैठे पहलवानों ने भी नए संसद भवन के सामने 'महिला पंचायत' करने का ऐलान किया है. हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से रेसलर्स को महिला पंचायत की परमिशन नहीं दी गई है, उसके बाद भी पंचायत में हरियाणा, यूपी और राजस्थान से किसान दिल्ली पहुंच सकते हैं.
देर रात किसानों की धरपकड़
किसानों के दिल्ली पहुंचने की संभावना के बीच दिल्ली पुलिस के जवान मुस्तैद हैं. देर रात पुलिस ने दूसरे राज्यों से महिला पंचायत में शामिल होने आ रही महिलाओं को हिरासत में लिया. वहीं किसान नेताओं को नजरबंद करना भी शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- New Parliament Inauguration: नए संसद भवन का उद्घाटन आज, हवन से होगी कार्यक्रम की शुरुआत, यहां देखें पल-पल की Updates
रेसलर्स की PC
किसानों को हिरासत में लिए जाने के बाद रेसलर्स की तरफ से रात लगभग 9 बजे इमरजेंसी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. इसमें एक बार फिर न्याय की आस में जतंर-मंतर पर बैठी बेटियां रो पड़ीं. विनेश फोगाट ने PC के दौरान सरकार पर दवाब बनाने की बात कही. साथ ही इस बात का भी दावा किया कि नए संसद भवन के सामने महिला पंचायत होकर रहेगी.
राकेश टिकैत की चेतावनी
पुलिस द्वारा किसान नेताओं को नजरबंद करने के मामले में किसान नेता राकेश टिकैत की भी प्रतिक्रिया सामने आई, उन्होंने पुलिस को फोर्स हटाने का अल्टीमेटम दिया था. साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम गाड़ियों की जगह ट्रैक्टर से दिल्ली जाएंगे.
छावनी में तब्दील हुई राजधानी
पहलवानों के महिला पंचायत और नए संसद भवन के उद्घाटन को देखते हुए आज राजधानी को धावनी में तब्दील कर दिया गया है.सेंट्रल दिल्ली क्षेत्र, सभी NDMC सीमा क्षेत्र और कई लिंक रोड पर दिल्ली पुलिस ने चेक पॉइंट्स बनाए हैं. बड़ी संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. महिला महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है और किसी भी प्रकार के उपद्रव की संभावना को देखते हुए जतंर-मंतर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.