WTC Final Team India: IPL मुकाबलों के बीच BCCI ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा हुई है, जिसकी कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, हालांकि उप-कप्‍तान के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है. WTC का फाइनल मुकाबला 7 जून को इंग्‍लैंड में खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी



विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (2023 WTC 2023) की 15 सदस्यीय फाइनल टीम


1. रोहित शर्मा (कप्‍तान)
2. शुभमन गिल
3. चेतेश्वर पुजारा
4. विराट कोहली 
5. अजिंक्य रहाणे 
6. केएल राहुल
7. केएस भरत (विकेटकीपर) 
8. आर अश्विन
9. रवींद्र जडेजा
10. अक्षर पटेल
11. शार्दुल ठाकुर
12. मोहम्मद शमी 
13. मोहम्मद सिराज
14. उमेश यादव 
15. जयदेव उनादकट


अजिंक्‍य रहाणे की वापसी  
BCCI की तरफ से ऐलान की गई 15 सदस्यीय टीम में अजिंक्‍य रहाणे का नाम भी शामिल है, दरअसल खराब फार्म की वजह से लंबे समय से वो टीम इंडिया से बाहर थे. अब लगभग 17 महीने के लंबे इंतजार के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है. अजिंक्‍य रहाणे की वापसी को IPL से जोड़कर भी देखा जा रहा है, जहां पर वो धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 


7 जून को होगा मुकाबला
विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (2023 WTC 2023) का फाइनल मुकाबला 7 जून 2023 को लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा, जिसके लिए भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें पहले ही क्‍वालीफाई कर चुकी हैं. हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान किया था, जिसके बाद अब BCCI ने भी इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है. 


20 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टक्‍कर
20 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टक्‍कर होगी. इसके पहले 2003 में वनडे विश्‍व कप में सौरव गांगुली की कप्‍तानी में टीम इंडिया और रिकी पोंटिंग की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ था. अब एक बार फिर भारत की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्‍ट्रेलिया से फाइनल में भिड़ेगी.


विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (2023 WTC 2023) के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर.