Yamunanagar Accident: यमुनानगर में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, दो मजदूरों की मौत
यमुनानगर के गांव मम्मीदी में एक बड़ा हादसा हो गया. गांव में लेंटर डालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना उस समय घटी, जब लेंटर डालने के दौरान नीचे से बल्ली खिसक गई, जिससे पूरा लेंटर गिर गया.
Yamunanagar Accident News: यमुनानगर के गांव मम्मीदी में एक बड़ा हादसा हो गया. गांव में लेंटर डालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना उस समय घटी, जब लेंटर डालने के दौरान नीचे से बल्ली खिसक गई, जिससे पूरा लेंटर गिर गया. मजदूर लेंटर के नीचे दब गए, जिससे स्थिति बेहद गंभीर हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. एंबुलेंस को बुलाकर तीनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह अपने घर पर गायों को चारा डाल रहा था, तभी अचानक तेज आवाज सुनाई दी. जब वह घटनास्थल पर पहुंचा, तो देखा कि लेंटर गिर चुका है और मजदूर इसके नीचे दबे हुए हैं. स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और मजदूरों को निकालकर अस्पताल भेजा. मगर दो मजदूरों की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें: Mahendragarh: महेंद्रगढ़ के इस गांव 300 घरों को मिलेगी फ्री बिजली, लगेंगे सोलर पैनल
मिली जानकारी के अनुसार, गुलाब नगर में एक निर्माण स्थल पर सोमवार को एक दुखद घटना घटी. प्रवीण कुमार के मकान का लेंटर डालते समय, अचानक शटरिंग हिल गई और लेंटर नीचे झुक गया. इस दौरान कुछ मजदूर शटरिंग को ठीक करने लगे, तभी पूरा मलबा उन पर गिर गया. मजदूरों ने शोर मचाया, जिससे आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े. बड़ी मुश्किल से तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने दो मजदूरों, महेश पांडे और चितकारी लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अरविंद मिश्रा गंभीर रूप से घायल है.
यह हादसा निर्माण कार्य में सुरक्षा उपायों की कमी की ओर इशारा करता है. स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि लापरवाही किसकी थी. इस दर्दनाक घटना ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है. प्रशासन से मांग की जा रही है कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा और घायल मजदूर को उचित उपचार उपलब्ध कराया जाए.
INPUT: KULWANT SINGH