Vikrant Massey सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद पहली बार कैमरे में दिखे. इसी दौरान एक्टर ने सन्यास लेने को लेकर मीडिया ने सवाल पूछा. लेकिन एक्टर ने ऐसे रिएक्ट किया कि वीडियो आग लगा रहा है.
Trending Photos
Vikrant Massey Recation on Retirement: '12वीं फेल' और 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट की खबर आग की तरह हर तरफ फैली हुई है. हालांकि एक्टर ने रिटायरमेंट क्यों लिया ये साफ-साफ तो नहीं कहा लेकिन लोग उनके रिटायरमेंट की खबर से शॉक्ड जरूर हैं. रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद विक्रांत मैसी पहली बार कैमरे में कैद हुए. इस दौरान एक्टर से उनके इस शॉकिंग फैसले को लेकर सवाल पूछा गया. लेकिन एक्टर ने ऐसे रिएक्ट किया कि वीडियो मिनटों छा गया.
रिटायरमेंट के सवाल पर क्या बोले विक्रांत?
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों और फिल्म की स्टारकास्ट के साथ संसद के ऑडिटोरियम में देखा. इस फिल्म को देखने के बाद विक्रांत मैसी ने मीडिया से बात की और पीएम मोदी संग फिल्म देखने के एक्सपीरियंस को शेयर किया. लेकिन इसके बाद जैसे ही उनसे पैप्स ने रिटारमेंट के एनाउंसमेंट का सवाल किया तो वो बिना कुछ कहे वहां से चले गए. जिसके बाद उनका ये वीडियो मिनटों में छा गया.
After watching the film says, I watched the film with Prime Minister and all cabinet ministers.
It was a special experience. #SabarmatiReport | #VikrantMassey pic.twitter.com/Dwx0LF1sFi
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 2, 2024
करियर का सबसे हाईएस्ट प्वाइंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग फिल्म देखने के बाद विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने कहा- 'प्रधानमंत्री के साथ,तमाम कैबिनेट मिनिस्टर के साथ, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री भी थे. इन सबके साथ ये फिल्म देखना का अलग ही एक्सपीरियंस था. शब्दों में शायद बयां नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि एक अलग ही खुशी है कि इन सबके साथ फिल्म देखने का मौका मिला. पहले भी कहा है. अभी भी कहना चाहूंगा कि जाएं और इस फिल्म को देखें.'
ऐसे किया सन्यास का ऐलान
विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखा जो तेजी से वायरल हो रहा है. 'पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं. आप सभी के सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद. अब समय है खुद को रीसेट करने का. 2025 में आपसे आखिरी बार मिलूंगा, जब तक सही समय नहीं आता. दो आखिरी फिल्में और अनगिनत यादें. सब कुछ के लिए शुक्रिया. हमेशा आभारी रहूंगा'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.