अजीबोगरीब ड्रामाः पानी की टंकी पर चढ़ शख्स ने मचाया उत्पात, पुलिस ने सूझबूझ से उतारा नीचे
परिजनों ने बताया कि महाशिवरात्रि से दिमागी रूप से परेशान है जिसके चलते अजीबोगरीब हरकतें कर रहा है और आज पानी की टंकी पर चढ़कर उत्पात करने लगा.
यमुनानगरः वाटर सप्लाई की पानी की टंकी पर अक्सर आपने लोगों को चढ़ते देखा होगा, लेकिन यमुनानगर में एक शख्स अपने घर की पानी की टंकी पर चढ़कर छलांग लगाने की कोशिश तो कि मगर जमकर उत्पात मचाता हुआ नजर आया. पानी की टंकी पर चढ़ा देख लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने उस शख्स को समझा-बुझाकर नीचे उतारकर अपने साथ ले गई.
यमुनानगर की ग्रीन विहार कॉलोनी में एक अजीबोगरीब ड्रामा देखने को मिला. जहां एक व्यक्ति अपने घर की पानी की टंकी पर चढ़ गया और छलांग लगाने की कोशिश करने लगा. इसी के साथ उस शख्स ने जमकर उत्पात मचाया. शख्स के ड्रामें को देखकर आस-पास खड़े लोगों ने डायल 112 पर फोन किया, तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया, जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई.
ये भी पढ़ेंः राम रहीम ने भेजा स्पष्टीकरण, बोले- महान संतों की बेअदबी का आरोप गलत, ऐसा सोचना भी पाप
तो वहीं, उस शख्स के परिजनों का कहना है कि यह एक स्वीट हाउस पर काम करता है और महाशिवरात्रि से दिमागी रूप से परेशान है जिसके चलते अजीबोगरीब हरकतें कर रहा है और आज पानी की टंकी पर चढ़कर उत्पात करने लगा.
(इनपुटः कुलवंत सिंह)