Yamunanagar Crime: हरियाणा में खनन माफिया के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. यमुनानगर जिले के प्रतापनगर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उनके डंपर, जेसीबी और कार को जब्त कर लिया है. हरियाणा में खनन माफिया की गुंडागर्दी किसी से छिपी नहीं है. कभी डंपर से डीएसपी को कुचलकर करने की घटनाएं सामने आती है तो कभी खनन अधिकारियों पर हमला बोल दिया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा मामला यमुनानगर जिले के प्रतापनगर से सामने आया है. रविवार की रात बनियावाला गांव में पुलिस को अवैध खनन की खबर मिली थी. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची. प्रतापनगर थाने के SHO समेत कई पुलिसकर्मियों ने खनन से भरे डंपर और जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया. जैसे ही पुलिस की टीम वाहनों को लेकर प्रताप नगर थाने की तरफ निकली तो पीछे खनन माफियाओं ने पुलिस की टीम को घेर लिया और हाथापाई करने लगे.


ये भी पढ़ेंः Divya Pahuja Murder: दिव्या हत्या मामले में आया नया मोड़, आरोपी की गर्लफ्रेंड हुई गिरफ्तार, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी गिरेगी गाज


प्रतापनगर थाने के SHO जसबीर ने बताया कि हमें कई दिन से बनियावाला गांव में अवैध माइनिंग की गुप्त सूचना मिली रही थी. जैसे हम मौके पर पहुंचे तो हमें वहां पर डंपर और जेसीबी चलती मिली. हमने उन्हें कब्जे में लेकर प्रताप नगर थाने आ ही रहे थे कि पीछे से एक बाइक और कर में सवार कुछ लोग आए हमारे साथ बदसलकी करने लगे. हमारी टीम के साथ खनन माफिया ने हाथापाई भी की और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद हमने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दो लोग अब भी फरार हैं, जिन्हें कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया है.


(इनपुटः कुलवंत सिंह)