Yamunanagar News: यमुनानगर में जहरीली शराब मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंककर जताया विरोध.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: अगर नहीं मिले 15वीं किस्त के पैसे तो फटाफट निपटा लें ये 2 काम, तुरंत ट्रांसफर होंगे 2 हजार रुपये


 


बता दें कि हरियाणा में जहरीली शराब मामले को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. यमुनानगर में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लग गया है. प्रदर्शन में मृतक के परिजन भी पहुंचे. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जगाधरी की अनाज मंडी में एकजुट हुए. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंका. वहीं उनके खिलाफ नारेबाजी भी की.


आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए. इसके अलावा जिन ठेकेदारों की भूमिका इस पूरे प्रकरण में रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह पूरा प्रकरण सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है. अगर सरकार और प्रशासन चाहता तो इतने लोगों की जान न जाती.


बता दें कि यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इस कांड को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने साफ तौर पर कहा है कि जहरीली शराब के मामले में जिस-जिस की भागीदारी होगी उनपर बुलडोजर की भी कार्रवाई होगी. 


Input: Kulwant Singh