Yamunanagar News: यमुनानगर में सलेमपुर बांगर गांव की सड़क का विवाद नए सिरे से फिर उठने लगा है. इस बार न सिर्फ ग्रामीणों ने प्रशासन का विरोध किया, बल्कि PWD विभाग के SDO विनोद कुमार शर्मा को बंधक भी बना लिया. दरअसल इस विवाद का जन्म गांव की सड़क के निर्माण के दौरान मिट्टी के बांध को तोड़ने से शुरू हुआ. कुछ ही देर में पानी सड़क के आसपास खेतों में जा पहुंचा, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं. ग्रामीणों का कहना है कि PWD विभाग के अधिकारी ने इस बांध को तुड़वाया है, जिससे हमें भारी नुकसान हुआ है. हमने अधिकारी की कई बार मिन्नतें की, लेकिन उन्होंने हमारी एक भी नहीं मानी. आक्रोश में आकर लोगों ने अधिकारी को जाने नहीं दिया और काफी देर तक बंधक बनाए रखा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Gurugram News: OP धनखड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- विकास इन वंशवादी पार्टियों की सरकार में संभव


 


अधिकारी के आदेशों की पालना कर रहा था- विनोद कुमार
वहीं विवाद को बढ़ता देख जगाधरी के डीएसपी अभिलक्ष जोशी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात था. वहीं PWD विभाग के अधिकारी विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि मुझे उच्च अधिकारी की तरफ से आदेश दिए गए थे, जिसके मैंने पालना की है.


सड़क पर पानी होने से होती है परेशानी
गौरतलब है कि सलेमपुर बांगर गांव के बीचों बीच से निकलने वाली सड़क की वजह से सुर्खियों में रहता है. सड़क के आसपास प्लाईवुड की फैक्ट्रियां हैं, जिससे पानी सड़क पर आ जाता है और पानी सड़क पर खड़ा होने से गांव के लोगों की समस्या बढ़ जाती है. हांलाकि अब सड़क का काम शुरू हो गया है, लेकिन मिट्टी के बांध को तोड़ने से किसानों की धान की फसल पर फिर पानी फिर गया है. अब ग्रामीण सख्त और पक्का आश्वासन चाहते हैं. देखना होगा कि इस मसले का क्या हल निकलता है.


Input: Kulwant Singh