नई दिल्‍ली: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड भले ही अब नहीं सता रही है , लेकिन कोहरा (Fog) दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों की परेशानी को बढ़ा रहा है. 


आने वाले दिनों में भी सुबह के समय रहेगा हल्‍का कोहरा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में कड़ाके की ठंड वाले दिन अब लौटते नहीं दिख रहे हैं.  लेकिन तापमान में अभी तेजी से इजाफा भी नहीं होगा. 


राजधानी दिल्ली में अभी आने वाले 2 से 3 दिनों में भी सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


ये भी पढ़ें: LIVE: उत्तराखंड में अब तक 26 की मौत, टनल में फंसे 35 लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी



150 से 200 मीटर दर्ज की गई विजिबिलिटी 


कल सोमवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के अलग अलग इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिला. वहीं, दिन के समय धूप खिली रही. आज मंगलवार 9 फरवरी को सुबह भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विजिबिलिटी 150 से 200 मीटर दर्ज की गई. मयूर विहार इलाके में विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई. वहीं एनएच- 9 पर कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी दिखी.