Delhi MCD News: दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के 18वें और आखिरी सदस्य का चुनाव खत्म हो गया है. चुनाव में भाजपा के सुंदर सिंह को भाजपा पार्षदों के सभी 115 वोट मिले, जबकि आप की निर्मला कुमारी को एक भी वोट नहीं मिला. भाजपा की जीत के बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय पर गलत तरीके से कब्जा कर लिया है और जनादेश चुरा लिया है. सत्तारूढ़ आप और कांग्रेस के पार्षदों ने स्थायी समिति के चुनाव का बहिष्कार किया था. इस चुनाव परिणाम के साथ, भाजपा के पास अब समिति में 10 सदस्य हैं जबकि सत्तारूढ़ आप के पास केवल आठ सदस्य हैं.


केजरीवाल ने कई आरोप लगाए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर चुनाव के बाद दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल ने कई आरोप लगाए हैं. दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि नियमों के मुताबिक केवल महापौर ही एमसीडी सदन की बैठक बुला सकते हैं लेकिन उपराज्यपाल ने इसे बदल दिया और नगर निकाय के अतिरिक्त आयुक्त को ऐसा करने का निर्देश दिया. 


इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा पर ‘‘गुंडागर्दी’’ का सहारा लेने का आरोप लगाया और पूछा कि ‘‘क्या यह चुनाव है?’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नियम के मुताबिक बैठक से 72 घंटे पहले हर पार्षद को नोटिस भेजना होता है, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया.


इससे पहले शुक्रवार को मतदान अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव की मौजूदगी में कराया गया. उन्हें मेयर और डिप्टी मेयर की अनुपस्थिति में पीठासीन अधिकारी बनाया गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार के चुनाव का बहिष्‍कार किया है. पार्टी ने कहा कि वह अदालत का रुख कर सकती है.


MCD में चुनाव को लेकर AAP vs एलजी


उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बीती रात (गुरुवार) 10 बजे से पहले चुनाव हर हाल में कराने का आदेश दिया था. ऐसा संभव नहीं हो सका तो एमसीडी कमिश्नर ने आदेश जारी किया कि चुनाव शुक्रवार को दोपहर 1 बजे होगा. हालांकि, चुनाव से ठीक पहले मेयर शेली ओबेरॉय ने MCD कमिश्नर को निर्देश दिया कि वे 5 अक्टूबर को ही चुनाव कराएं. इससे पहले, AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह शुक्रवार के चुनाव का बहिष्‍कार करेगी. अगर 27 सितंबर को ही चुनाव होते हैं तो पार्टी कोर्ट जाने पर विचार करेगी.


MCD: चुनाव को लेकर इतना टकराव क्यों?


एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी निगम की सबसे पावरफुल बॉडी है. एमसीडी की ओर सभी अहम परियोजनाओं का प्रस्ताव स्टैंडिंग कमेटी ही करती है. इसलिए, सभी दल चाहते हैं कि स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव उनसके पक्ष में हो. एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं, जिसमें से 17 सदस्य चुन लिए गए हैं. आखिरी चुनाव से पहले इनमें से भाजपा के 9 और आम आदमी पार्टी के 8 सदस्य थे. अब भाजपा के 10 हो गए हैं.


MCD का नंबर्स गेम


250 सदस्यीय एमसीडी का एक पार्षद इस्तीफा दे चुका है. सदन में AAP के पास 125 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 115, कांग्रेस के पास नौ. कांग्रेस और AAP ने इस चुनाव से दूरी बना ली थी. ऐसे में चुनाव एकतरफा हो गए. AAP ने शुक्रवार को चुनाव होने की सूरत में अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.