Delhi NCR AQI Today: देश की राजधानी में अभी ठंड का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है और दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहै है. आज राजधानी में ओवरऑल AQI 390 के करीब पहुंच गया है. जो बहुत खराब की श्रेणी में आता है. यहां प्रदूषण की वजह से सुबह के वक्त धुंध की चादर ने पूरे शहर को ढक लिया. आपको बताते हैं दिल्ली में किस इलाके की हवा कितनी खराब है. छठ पूजा समारोह के दौरान आज सुबह जब उगते हुए सूर्य को अर्घ्य (Chhath Puja Morning Arghya) दिया जा रहा था, तब भी दिल्ली की हवा अच्छी खासी प्रदूषित थी.


दिल्ली में कहां कितना प्रदूषण? AQI
बवाना      441
जहांगीरपुरी    439
 न्यू मोती बाग   429
मुंडका  428
अशोक विहार  420
आनंद विहार 416
नरेला   404
कालिंदी कुंज  398
ITO   349
नेहरू नगर 412

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- बिन बादल बरसात कैसे होती है? गुरुग्राम सोसायटी में कराई गई आर्टिफिशियल बारिश, दिल्ली में चल रहा मंथन


Air Pollution Test: 'प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध छेड़ना होगा'


राजधानी दिल्ली में जहरीली होती हवा को लेकर ZEE NEWS की टीम आज सुबह दिल्ली के अलग- अलग इलाकों में पहुंची. और वहां के AQI की ड्रोन तस्वीरें अपने कैमरे में रिकॉर्ड की. कालिंदी कुंज की ड्रोन से ली गई तस्वीरों में पूरे इलाके में धुंध की चादर दिखाई दी. यहां AQI 398 दर्ज हुआ. कालिंदी कुंज के बाद हमारी टीम मयूर विहार पहुंची और वहां की      ड्रोन तस्वीरें भी रिकॉर्ड कीं. यहां की हवा और ज्यादा खराब रही. इस इलाके का AQI 402 रिकॉर्ड किया गया.


इससे पहले छठ के महापर्व पर गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते समय भी दिल्ली की हवा खतरनाक स्थिति में थी. 16 मौसम केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज हुआ था. 7 अन्य केंद्रों पर शाम तक वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर की थी. 


ज़ी न्यूज़ की अपील


दिल्ली का औसल एक्यूआई के साथ-साथ कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज हुआ. इससे दिल्ली में सासों का संकट बढ़ गया है. एक्सपर्ट बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को घर में ही रुकने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में आप भी सुबह की सैर करते हैं, तो प्लीज अगले कुछ दिनों तक मॉर्निंग वॉक करने बाहर मत जाइए. घर पर ही कई चक्कर लगा लें. खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें.