UP: नाबालिग लड़की को ले गए आरोपी को Bijnor से पकड़ा, Delhi Police कर रही है जांच
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नाबालिक लड़की के अपहरण कर आरोप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) से तंजील अहमद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक चैटिंग एप (APP) के जरिये लड़की से दोस्ती की थी. इसके बाद एक दिन वो उसे बहलाकर बिजनौर के अनिशा नंगली गांव ले आया.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नाबालिक लड़की के अपहरण कर आरोप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) से तंजील अहमद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक चैटिंग एप (APP) के जरिये लड़की से दोस्ती की थी. इसके बाद एक दिन वो उसे बहलाकर बिजनौर के अनिशा नंगली गांव ले आया. तंजील पेशे से कारपेंटर का काम करता है.
एप पर दोस्ती की और घर ले गया
लड़की ने कहा कि वो एप पर दोस्ती होने से पहले उसे नहीं जानती थी. तंजील अहमद ये उसकी पहली मुलाकात थी. आपको बता दें कि आरोपी तंजील पेशे से कारपेंटर का काम करता है. पुलिस आरोपी और पीड़ित बच्ची को लेकर बिजनौर से दिल्ली आ रही है. जिसके बाद पूरी साजिश से पर्दा उठ पायेगा की बच्ची को क्या बताकर दोस्ती की गई थी. अपहरण के पीछे मकसद क्या था.
ये भी पढ़ें- काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान...कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?
ये भी पढ़ें- Moradabad: तहखाने में बन रही नकली Liquor से निकली जहरीली गैस, बाप-बेटों समेत 4 की मौत
पुलिस इस मामले में कई एंगल से पड़ताल कर रही है. दरअसल बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश से धर्मांतरण कराने के कई केस सामने आए हैं. वहीं नाबालिग लड़की के इस मामले को पुलिस बेहद सावधानी के साथ हैंडल कर रही है.
LIVE TV