नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है और नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया 31 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी.


कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को खोलने का आदेश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया, 'एलजी की अध्यक्षता में लॉकडाउन खोलने को लेकर मीटिंग हुई. दिल्ली में 31 मई से निर्माण गतिविधियों की बहाली और कारखानों को दोबारा खोलने की अनुमति दी जाएगी.' उन्होंने कहा, 'दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 1.5 प्रतिशत हो गई है. लेकिन वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.'


आर्थिक गतिविधियों को शुरू करना जरूरी: केजरीवाल


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'करोड़ों लोगों की मेहनत का नतीजा है कि दिल्ली में अब कोरोना केस धीरे धीरे कम हो रहे है. अब धीरे-धीरे अनलॉक करने का समय है.' उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा ना हो कि कोरोना से लोग बच जाए और भूखमरी से मर जाए, इसलिए अब आर्थिक गतिविधियों को शुरू करना जरूरी है. इस प्रक्रिया में हमें निचले वर्ग - दिहाड़ी मजदूर, श्रमिकों, प्रवासी कामगारों का सबसे पहले ध्यान रखना होगा.'


ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लेने के कितने दिन तक बॉडी में रहता है इसका असर, डॉक्टर्स ने दिया जवाब


VIDEO



जनता के सुझाव के बाद लेंगे आगे का फैसला: केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जनता के सुझाव और एक्सपर्ट की सलाह से आगे धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलेंगे, बशर्ते कोरोना के नए मामले ना बढ़े. हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते है. लेकिन अगर कोरोना बढ़ेगा तो फिर बंद करना पड़ेगा.' उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'हम सभी को मिलकर एहतियात बरतना होगा. आपको अगर जरूरत ना पड़े तो घर से बाहर ना निकलें. ताकि दिल्ली को और अपने देश को बचाया जा सके.'


दिल्ली में कमजोर पड़ने लगी है कोरोना की दूसरी लहर


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों (Coronavirus in Delhi) में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1072 केस आए हैं, जबकि 117 मौतें दर्ज की गई. 30 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम मामले सामने आए हैं, वहीं 15 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत का आंकड़ा हैं. बता दें कि दिल्ली में 30 मार्च को 992 केस सामने आए थे, वहीं 15 अप्रैल को राजधानी में 112 संक्रमितों की मौत हुई थी. दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 1.53 फीसदी हो गई है, जो 24 मार्च के बाद सबसे कम है. 24 मार्च को दिल्ली में संक्रमण दर 1.52 फीसदी थी.


लाइव टीवी