Delhi Traffic Alert: घर से निकल रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, इन रास्तों पर भीषण जाम; ट्रैफिक डायवर्ट
कृषि कानून (Farm Laws) को लेकर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है. इसके चलते कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic Divert) किया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में घर से बाहर निकल रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. कृषि कानून (Farm Laws) को लेकर चल रहे किसान विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) के बीच कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic Divert) किया गया है. इस बाबत ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) द्वारा एडवायजरी जारी की गई है.
टिकरी बॉर्डर बंद
किसान आंदोलन के चलते (Farmers Protest) टिकरी बॉर्डर (Tikri border) आज भी किसी भी तरह के ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद है. अगर आपको हरियाणा (Haryana) की तरफ जाना है तो झारोदा, धनसा, दौराला झटीकरा, बडुसरी, कपसेरा, राजोखरी एनएच 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहार सीम की तरफ से आ-जा सकते हैं.
सिंघु बॉर्डर भी बंद
इसके साथ ही दिल्ली के आउटर में पड़ने वाले नरेला के पास सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) को भी बंद रखा गया है. सिंघु बॉर्डर सीमा अभी भी दोनों तरफ से बंद है. इस तरफ पड़ने वाले इलाकों के लिए वैकल्पिक मार्ग चुनें. मुकरबा चौक (Mukarba Chowk) और जीटीके रोड (GTK Road) से ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic Divert) किया गया है. भारी ट्रैफिक जाम के चलते सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी की तरफ जाने या आने वाला रास्ता चुनने से बचें. जीटीके रोड, एनएच 44 और सिंघू बॉर्डर भी बंद है.
LIVE TV