Traffic Jam Route Diversion in Delhi: दिल्ली वालों को आज सावधान रहने के साथ कुछ अतिरिक्त समय लेकर अपने ऑफिस या कामधंधे पर जाने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज यहां कई इलाकों में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) और रूट डायवर्जन (Route Diversion) का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सरकारी परिवहन के साधनों की बात करें तो कुछ खास जगहों पर डीटीसी बसों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे वहीं जरूरत पड़ने पर आज कुछ मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद करके लोगों की एंट्री भी रोकी जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस का प्रदर्शन


ट्रैफिक डायवर्जन और जाम की एक वजह यह भी हो सकती है कि क्योंकि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी की आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के सामने पेशी है. इस पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. जिस तरह राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था उसी तरह आज के हंगामे और ट्रैफिक पर पड़े असर का वैसा ही हाल दिल्ली में देखने को मिल सकता है. इस संभावना के चलते कांग्रेस अध्यक्ष के सरकारी आवास, कांग्रेस हेडक्वार्टर, ईडी हेडक्वॉर्टर और संसद भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं कांग्रेस मुख्यालय के दोनों ओर यानी अकबर रोड को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बुधवार को बंद कर दिया गया था. वो दायरा आज और बढ़ने की संभावना है.


हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी


इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के मद्देनजर नई दिल्ली इलाके में हंगामा कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने डिटेन किया है. इस सिलसिले में करीब 60 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस एक बस में भरकर दिल्ली के नरेला थाने (Narela Police Station) लेकर जा रही है. जहां इनको रखा जाएगा. 


इन इलाकों में संभलकर


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज अकबर रोड, मोतीलाल नेहरू रोड, दस जनपथ, तुगलक रोड समेत आसपास के कई अन्य रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है. जिसका सीधा असर इंडिया गेट, अशोक रोड, शाहजहां रोड और मंडी हाउस से लेकर मथुरा रोड और सरदार पटेल मार्ग तक देखने को मिल सकता है. यानी इन इलाकों में लोगों को जगह-जगह जाम से जूझना पड़ सकता है.



बीजेपी की अभिनंदन यात्रा


भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली यूनिट के नेताओं ने आज शाम को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एक विशाल 'अभिनंदन यात्रा' की योजना बनाई है, जिसमें हज़ारों नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की योजना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की 'ऐतिहासिक जीत' का जश्न मनाने की है. आपको बता दें कि चुनाव जीतने पर मुर्मू भारत के सर्वोच्च पद पर निर्वाचित होने वाली पहली आदिवासी महिला होंगी. पार्टी नेताओं ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में मुर्मू की लगभग निश्चित जीत का जश्न मनाने के लिए पंत मार्ग पर स्थित दिल्ली बीजेपी ऑफिस से लेकर राजपथ तक रोड शो किया जाएगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतों की गिनती संसद भवन में सुबह 11 बजे शुरू होगी और शाम तक इसके पूरे होने की संभावना है. ऐसे में आज शाम में भी नई दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका है. बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड, गोल डाक खाना, पंत मार्ग, संसद मार्ग समेत कई रास्तों पर इसका असर पड़ेगा.


ट्रैफिक पुलिस की सलाह


गौरतलब है कि इस वक्त संसद का मानसून सत्र चल रहा है, जिसके चलते राजधानी में वीवीआईपी मूवमेंट बढ़ गया है. वहीं कांग्रेस के नेता अगर उस तरफ का रुख करते हैं तो संसद भवन के आसपास भी ट्रैफिक की रफ्तार कम हो सकती है. बताते चलें कि ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने आज सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस होटल जंक्शन, क्यू पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन, मानसिंह रोड जंक्शन, मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ, मानसिंह रोड से बचकर निकलने की सलाह दी है. इन जगहों के आसपास से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है. नई दिल्ली में गोल डाकखाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड से बसों को भी दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा.


बारिश के चलते जाम की संभावना


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को हुई बारिश से कई इलाकों में भारी जलजमाव होने से ट्रैफिक पर असर पड़ा. वहीं आज भी भारी बारिश के चलते कुछ इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)


लाइव टीवी