मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है. राज्य सरकार ने केंद्र से मिली मदद को अभी तक खर्च नहीं कर किया. मुझे समझ में नहीं आ रहा हि सरकार की प्राथमिकता क्या है. महाराष्ट्र को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि उद्दव जी साहसिक फैसले लेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फडणवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "लगातार कहा जाता है कि महाराष्ट्र सरकार को कुछ नहीं दिया जा रहा है. मैंने केंद्र से जानकारी प्राप्त की है. केंद्र ने गरीब कल्याण पैकेज घोषित किया. केंद्र ने 4492 करोड़ रुपये का अनाज राज्यों को दिया. 1726 करोड़ रुपये किसान सम्मान, जनधन योजना के महिला अकाउंट में 1308 करोड़ रुपये दिए. 3108 करोड़ रुपए महाराष्ट्र को दिए."  


फडणवीस ने कहा, "श्रमिक ट्रेन के लिए 300 करोड़ दिए है. 600 श्रमिक ट्रेनें दी गई है. एक रेल का खर्च 50 लाख रुपये होता है. 10 लाख पीपीई किट दी. 16 लाख एन-95 मास्क दिए. 19 हजार करोड़ रुपये महाराष्ट्र सरकार को केंद्र से मिले हैं."


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "महाराष्ट्र में कोविड की स्थिति गंभीर है. देश की 40 फीसदी मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. मुंबई की स्थिति और खराब है. मुंबई में संक्रमण बढ़ रहा है. टेस्ट क्षमता 10 हजार की है. सिर्फ साढ़े तीन हजार ही टेस्ट हो रहे हैं." 


उन्होंने कहा, "लोगों के क्वारंटाइन की व्यवस्था नहीं है. लाशे रखने को जगह नहीं है. महाराष्ट्र में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो रही हैं. सरकार कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में लाने में विफल रही है." गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा, "ठाकरे सरकार में समन्वय नहीं है. कांग्रेस-एनसीपी और सीएम के अलग-अलग बयान सामने आते हैं. रोज फैसला होता है और दूसरे दिन बदलता है."