धनबाद: कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि झारखंड (Jharkhand) के धनबाद में टीटीई (TTE) ने 2 मजदूरों को टिकट कंफर्म होने के बावजूद राजधानी एक्सप्रेस से उतार दिया. इसके अलावा ये भी कहा गया कि लो क्लास (Low Class) का होने के कारण ही उन्हें ट्रेन से उतारा गया. ये खबर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस (All India Mahila Congress) ने धनबाद में 2 मजदूरों को ट्रेन से उतारने का मामला जोर-शोर से उठाया और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस (Congress) की तरफ से कहा गया बीजेपी (BJP) मजदूर विरोधी है.


ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान


ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'तुम्हारी औकात नहीं है, इसमें बड़े लोग चलते हैं. टीटीई ने कंफर्म टिकट रहते मजदूरों को राजधानी एक्सप्रेस से उतारा! ऐसे अमानवीय व्यवहार के लिए क्या रेल मंत्री जिम्मेदार नहीं है? मजदूर विरोधी बीजेपी का यही है असली चेहरा!'



गौरतलब है कि ऑल इंडिया महिला कांग्रेस (All India Mahila Congress) द्वारा क्लास के आधार पर भेदभाव होने की बात उठाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या सच में ऐसा हुआ है? क्या केवल क्लास के आधार पर कंफर्म टिकट होने के बावजूद मजदूरों को ट्रेन से उतार दिया गया?


ये भी पढ़ें- यहां हुआ अनोखा विरोध प्रदर्शन, लोग ट्रेन में एक-दूसरे को करने लगे KISS


इस पर धनबाद के डिविजनल रेलवे प्रबंधक (Divisional Railway Manager) आशीष बंसल ने ऑल इंडिया महिला कांग्रेस और कई मीडिया हाउस की क्लास के आधार पर भेदभाव होने की खबर का खंडन किया. उन्होंने सफाई देते हुए सीसीटीवी वीडियो ट्वीट किया.


झारखंड (Jharkhand) में धनबाद के डीआरएम आशीष बंसल ने ट्वीट कर लिखा, आपकी खबर तथ्यों पर आधारित नहीं है. भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सुबह 05:22 पर खुल चुकी थी जबकि यात्री 05:23 पर उपरिगामी पुल पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. कृपया समाचार को संशोधित करें.



बता दें कि ये घटना बीते 31 दिसंबर 2020 की है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये फेक न्यूज अब खूब वायरल हो रही है. लेकिन धनबाद के डीआरएम द्वारा सीसीटीवी वीडियो जारी करने के बाद इसकी सच्चाई सामने आ गई है.


LIVE TV