भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर वीर सावरकर के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है. भोपाल में आयोजित कांग्रेस के जनजागरण अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि वीर सावरकर की किताब में लिखा है हिन्दू धर्म का हिंदुत्व में कोई संबंध नहीं है, कोई नाता नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि गाय ऐसा पशु है जो खुद के मल में लोट लेती है, वो कहां से हमारी माता हो सकती है.'


'हिंदू धर्म का हिंदुत्व से नहीं कोई संबंध'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'यहां ऐसे भी हिंदू हैं जो गोमांस खाते हैं और कहां लिखा है कि गोमांस नहीं खाया जाए. अधिकांश हिंदू जो है गोहत्या के खिलाफ हैं. स्वयं सावरकर जी के बारे में कहा जाता है भाजपा में, उनकी खुद की किताब में उन्होंने लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है, खुद उन्होंने लिखा है. उनकी किताब में साफ लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई नाता नहीं है.'



यह भी पढ़ें: कश्मीर में आतंक के खिलाफ सबसे बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने 12 घंटे में मार गिराए 4 आतंकी


गाय कैसे माता हो सकती है?


दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा, 'सावरकर ने ये भी लिखा है कि गाय ऐसा पशु है जो खुद के बल पर लोड लेता है वो कहां से हमारी माता हो सकती है और उसका गोमांस खाना कहां से खराबी हो सकती है, ये सावरकर जी ने खुद कहा है जो आजकल भाजपा और संघ के खास विचारक हैं. ये मालूम है कि नहीं, जिनको मालूम है हाथ उठाओ, सबको मालूम नहीं था मतलब. मेरी बात सुनने के बाद कितने को मालूम हुआ? यानी सभी को मालूम हुआ. ये बात कहोगे भाजपा नेताओं से.'


RSS से लड़ाई!


इस दौरान दिग्वजिय सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई RSS की विचारधारा से है जो पूरे देश को बांटने में लगी हुई है. 


यह भी पढ़ें: कानपुर के बाद कन्नौज में कालेधन पर प्रहार! ताला काटकर पीयूष जैन के घर छापा


'दिग्विजय सिंह का काम हिंदुओं को बदनाम करना'


दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका काम दिन रात हिंदुओं को बदनाम करना है जिसमें वह लगे रहते हैं. उन्होंने कहा- 'दिग्विजय सिंह वो महापुरुष है जो हिंदुओं के खिलाफ षड्यंत्र करने में दिन-रात मेहनत और परिश्रम करते रहते हैं. आप अगर इतना ही हिंदू और हिंदुस्तान की भलाई के लिए काम करते तो ना ही पाकिस्तान में जिन्ना पैदा होता और ना ही आतंकवाद इस देश की धरती पर कहीं दिखाई देता. हिंदू धर्म में क्या-क्या खामियां हैं और हिंदू धर्म को कैसे बदनाम किया जाए, दिग्विजय सिंह 24 घंटे इसी में लगे रहते हैं. कभी सावरकर के नाम पर तो कभी दूसरे महापुरुषों के नाम पर गलत बयानी करते हैं.'


LIVE TV